The Chopal

इन-ऐप पेमेंट के चक्कर में बढ़ सकती है Google की मुश्किल....

   Follow Us On   follow Us on
Google

THE CHOPAL - इन-ऐप पेमेंट के चक्कर में बढ़ सकती है Google की मुश्किल.गूगल की टेंशन बढ़ भी गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक Competition Commision of India (CCI) ने शुक्रवार को एक नॉन-पब्लिक ऑर्डर जारी किया है। इन-ऐप पेमेंट फीस को लेकर कई कंपनियों ने गूगल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

113 मिलियन डॉलर का जुर्माना

पिछले वर्ष अक्टूबर में CCI ने गूगल पर 113 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाते हुए कहा था कि गूगल को थर्ड पार्टी बिलिंग को परमिट करना होगा। साथ ही CCI ने गूगल को यह भी कहा था कि वह डेवेलपर्स को इन-ऐप पेमेंट को यूज करने के लिए मजबूर करना बंद करे। गूगल इन-ऐप पेमेंट के लिए कमीशन के तौर पर कंपनियों से 15 से 30 पर्सेंट तक लेता है।

ये भी पढ़ें - Business Idea: मात्र 50000 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, होगी मोटी कमाई

'गूगल का नया सिस्टम भी लेता है सर्विस फी'

भारी विरोध के बाद गूगल ने यूजर चॉइस बिलिंग सिस्टम को इंट्रोड्यूस किया था। यह यूजर्स को इन-ऐप कॉन्टेंट को खरीदने के लिए गूगल के अलावा दूसरे पेमेंट ऑप्शन देता है। इसके बावजूद भी कुछ कंपनियों ने शिकायत की है कि गूगल का नया सिस्टम अभी भी उनसे 'सर्विस फी' के नाम पर 11 से 26 प्रतिशत लेता है।