The Chopal

Jio ने उतारा सस्ता प्लान, 26 रुपए में महीनेभर की वैलिडिटी और 2GB डेटा, देखें

   Follow Us On   follow Us on
Jio launch cheap plan month validity 2GB data Rs 26

The Chopal News

Jio launch cheap plan : एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स के दम पर बाजार पर जबरदस्त पकड़ बना ली है. वहीं बीते कई दिन पहले रिचार्ज महंगे हो गए थे, जिस वजह से आम लोग नए नए प्लान ढूंढ रहें है. आइए जानते हैं जियो के एक ऐसे ही सस्ते रीचार्ज के बारे में-

Jio ने अपने अलग-अलग रीचार्ज प्लान्स को अलग-अलग भाग में बांट दिया है. ऐसा करने से ग्राहक के लिए अपने लिए एक सही प्लान का चुनाव करना बेहद ही आसान हो गया है. दरअसल, कंपनी के पास हर प्राइस रेंज में और अलग-अलग फायदेमंद के साथ कई तरह के रीचार्ज प्लान्स हैं. अब अगर आप अपने लिए एक सही प्लान की तलाश में जाते हैं, तो आपको इतनी लंबी-चौड़ी लिस्ट में अपने लिए सबसे अच्छा प्लान शायद ही मिल पाए.

जियो ने यूजर्स की सहूलियत के लिए अपने तमाम रीचार्ज प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरीज में बांट दिया है. इससे यूजर्स के लिए अपनी जरूरत और पसंद का पैक चुनना आसान हो गया है. इन्हीं में से एक जियो प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसपर आपका ध्यान शायद ही गया हो. वहीं जियो के इस सस्ते रीचार्ज के फायदे जानकर आप खुश हाे जाएंगे.

जियो का सस्ता रीचार्ज तो आप तलाशते ही होंगे, हम आपको बता रहे हैं जियो के 26 रुपये वाले पैक के बारे में. जियो का 26 रुपये का रीचार्ज पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2GB डेटा ऑफर किया जाता है. आपको बता दें कि यह प्लान JioPhone जियोफोन यूजर्स के लिए है. आप इसे जियो की साइट पर या माई जियो ऐप पर इसे बेहद आसानी से खोज सकते हैं. आइए जान लेते हैं इस प्लान में क्या बेनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं.

एक JioPhone Add On रीचार्ज प्लान है

JIO का मात्र 26 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान एक JioPhone Add On रीचार्ज प्लान है, जो आपको मात्र 26 रुपये की कीमत में मिलता है. अगर आपके मौजूदा प्लान में आपको डेटा की कमी लग रही है, तो आप यह प्लान सब्सक्राइब करके 2GB डेटा पा सकते हैं. इसके साथ ही, इस रीचार्ज प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी भी मिल रही है. लेकिन आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको SMS या कॉल की कोई सुविधा नहीं मिल रही है.