The Chopal

Telegram App Ban: क्या भारत में बंद होने जा रहा टेलीग्राम, क्यों चल रही इंटरनेट पर चर्चा

Telegram CEO Pavel Durov : टेलीग्राम इस्तेमाल कर रहे लाखों यूजरों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. भारत में टेलीग्राम पर प्रतिबंध भी लग सकता है. टेलीग्राम के खिलाफ भारतीय सरकार के द्वारा जांच शुरू करवा गई है. टेलीग्राम के भारत में 50 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.

   Follow Us On   follow Us on
Telegram App Ban: क्या भारत में बंद होने जा रहा टेलीग्राम, क्यों चल रही इंटरनेट पर चर्चा

India Blocking Telegram  App : भारत में टेलीग्राम बैन होने की नौबत आ सकती है। फ्रांस में बीते शनिवार को टेलीग्राम के सीईओ की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने यह कदम उठाया है। भारत सरकार क्रिमिनल एक्टिविटीज को लेकर टेलीग्राम को जांच के दायरे में रखा है. टेलीग्राम पॉप्युलर मैसेजिंग एप है. अब टेलीग्राम की मुश्किल है और ज्यादा बढ़ाने वाली है. क्रिमिनल एक्टिविटी जैसे जबरन वसूली और जुआ जैसे मामले को लेकर जांच शुरू हो चुकी है. इंटरनेट पर टेलीग्राम बंद की चर्चा काफी ज्यादा हो रही हैं। 

टेलीग्राम पर एक्शन

टेलीग्राम पर जबरन बसूली और जुए जैसी मामलों को बढ़ोतरी देने के आरोप लगे हैं. जांच रिपोर्ट के बाद ही सरकार की तरफ से फैसला लिया जाएगा. फिलहाल टेलीग्राम पर गलत गतिविधियों को बढ़ावा देने की जांच चल रही है. भारत में टेलीग्राम पर यह एक्शन फ्रांस में टेलीग्राम के सीईओ की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है। भारत में टेलीग्राम की जांच की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंपी गई है. 

पेपर लीक मामले में भी टेलीग्राम का नाम 

टेलीग्राम का नाम पिछले महीने यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में भी उछाल है. टेलीग्राम पर यूजीसी नेट का पेपर लीक करने का दावा किया गया था. इस मैसेजिंग एप पर पेपर बड़े स्तर पर शेयर भी किया गया था. टेलीग्राम पर आरोप लगा था कि यहां पेपर 5 हजार से लेकर 10 हजार में बेचे गए थे। देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 2023 में नोटिस भेजा गया था. इस नोटिस में कहा गया था कि बाल यौन शोषण की सामग्री प्लेटफार्म से हटा ली जाए. नोटिस भेजे जाने वाली लिस्ट में टेलीग्राम का भी नाम शामिल था. 

लगे बड़े-बड़े आरोप 

टेलीग्राम के सीईओ को 24 अगस्त को पेरिस के पास ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. जिस समय सीईओ की गिरफ्तारी हुई उसे समय उन पर कोई आरोप नहीं था। लेकिन बाद में उन पर ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग और चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे बड़े-बड़े आरोप लगे है। टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और लॉ इंफोर्समेंट के आरोप लगे हैं.