The Chopal

20 सालों से है सड़कों की रानी यह कार, आज भी मिलती है वैटिंग लिस्ट में

   Follow Us On   follow Us on
ss

The Chopal: भारतीय बाजार में दसों ऐसी कार कंपनियां और सैकड़ों गाड़ियां उपस्थित हैं, परंतु इतने सारे विकल्प के बाद भी कई ग्राहक चुनिंदा गाड़ियों को लेना पसंद करते है. देश में पहली बार कार खरीदने के वालों की बात ही और होती है. ऐसा लगता है कि फर्स्ट टाइम बायर सालों पहले तय हो चुका है कि उसे कौन सी गाड़ी की जरूरत है. आज एक ऐसी ही कार की कहानी जो लगभग दो दशक से ग्राहकों की पहली पसंद है. 

हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसको किसी परिचय की जरूरत नहीं है. यह हर भारतीय के दिल के बहुत करीब है. इस कार का नाम है मारुति स्विफ्ट. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इसे 2005 में लॉन्च किया था. तब से यह लगातार एक बेस्ट सेलर कार रही है. वैसे तो लॉन्च के बाद से इस कार में तीन बार मेजर बदलाव हो चुका है. इसकी तीन बार लॉन्चिंग हो चुकी है, लेकिन हर बार यह पहले की तुलना में ज्यादा निखरकर सामने आई है.

इसे वर्ष 2005 में ऑल्टो की बड़ी बहन के तौर लॉन्च किया गया था. ऑल्टो के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए कंपनी ने इसे मध्यवर्ग की गाड़ी के तौर पर पेश किया था. आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि आज भी यह कार देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार है. आज भी हर माह इसकी 15-17 हजार यूनिट्स की बिक्री होती है.

जहां तक बिक्री की बात करें तो यह कार आज भी देश में सबसे अधिक बिकने वाली दूसरे नंबर की कार है. अप्रैल 2023 में इसकी कुल 18753 यूनिट्स की रही. जनवरी में 16,440, फरवरी में 18,412 और मार्च में 17,559 यूनिट्स की बिक्री हुई.

बीते कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि मौजूदा वक्त में इस कार के दीवानों की कमी नहीं है. वर्ष 2019 में करीब 2.24 लाख, 2020 में करीब 1.88 लाख, कोबिड के बावजूद 2021 में करीब 1.73 लाख और 2022 में इसकी कुल बिक्री भी दो लाख के आसपास रही.

मौजूदा स्विफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है और 5 मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 5.9 लाख से लेकर 8.71 लाख रुपये के बीच है. यह अपने सेग्मेंट की एक बेहतरीन गाड़ी है. वैसे तो मारुति की ऑल टाइम बेस्ट सेलिंग कार का रिकॉर्ड ऑल्टो के पास है. वह गाड़ी 40 लाख से अधिक परिवारों की शोभा बढ़ा चुकी है. हालांकि अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया है. इसके बाद वैगन आर है. यह भी अब तक करीब 30 लाख परिवारों की चहेती बन चुकी है.

ये भी पढ़ें - Business ideas: यदि है आपके पास खाली जमीन उपलब्ध तो इन तीन तरह के बिज़नेस से हो जाएं मालामाल