The Chopal

388 दिन का यह प्रीपैड प्लान मिल रहा इतना सस्ता, केवल 7 रुपए रोजाना में ढेर सारे बेनीफिट्स

   Follow Us On   follow Us on
hh

The Chopal: अगर आप Jio के यूजर हैं बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट बचाते हैं. साथ ही भर-भरकर बेनिफिट्स भी चाहते हैं. तो हम आपको कंपनी के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर खुश हो जाएंगे. क्योंकि, इस प्लान को खरीदने के बाद आपको 388 दिन तक रिचार्ज से मुक्ति मिल जाएगी. वो भी लगभग 7 रुपये रोजाना की कीमत में.

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं कि जियो के 2999 रुपये के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान के बारे में. फिलहाल जियो के इस प्लान पर 365 दिन की वैलिडिटी के साथ ही ऑफर के तहत 23 दिन की वैलिडिटी अलग से दी जा रही है. 

Also Read: इतना सस्ता मिल रहा यह AC! कीमत जान करेगा ऑर्डर करने का मन

यानी अगर ग्राहक अभी इस प्रीपेड प्लान को खरीदेगें तो उन्हें टोटल 388 दिन की वैलिडिटी का लाभ मिलेगा. बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को इसमें रोज 2.5 GB डेटा मिलेगा. साथ ही 75GB एडिशनल डेटा ऑफर के तहत दिया जाएगा. 

साथ ही डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चलना जारी रहेगा. लेकिन, 64 Kbps हो जाएगी. डेटा के अलावा ग्राहकों को इस प्रीपेड प्लान में रोज 100SMS और लोकल, नेशनल और रोमिंग में फ्री कॉलिंग भी मिलेगी. 

इन सबके अलावा जियो के इस प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स और सर्विसेज का भी फ्री एक्सेस मिलेगा. 

इस प्लान में ग्राहकों को 2999 रुपये देने होंगे वो भी 388 दिन के लिए. ऐसे में 2999/388 = 7.7293 होता है. यानी ग्राहकों को इस प्लान को खरीदने के बाद रोजना के लिए करीब 7 रुपये का खर्च आएगा. 

Also Read: आपके कमरे को कितनी कैपेसिटी वाले AC की है जरूरत है? चलिए बताते है