The Chopal

ये रिचार्ज प्लान आपको दे रहा है, फ्री कॉलिंग और 600 जीबी तक डाटा

This recharge plan is giving you free calling and data up to 600 GB

   Follow Us On   follow Us on
calling

The Chopal , Tech 

BSNL Recharge Plan : भारतीय कंपनी भारत सरकार निगम लिमिटेड के पास कुछ ऐसे प्रीपेड प्लांस है. जो शानदार बेनिफिट्स के साथ आते हैं. इनमें से कुछ ऐसे प्लान भी है जो लंबी वेलिडीटी के साथ मिलते हैं. जिनका तोड़ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास भी नहीं है. साथी बीएसएनल लंबी वेलिडीटी वाले प्लान के साथ 2GB तक दर्द करता है. वही साथिया कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इसलिए युद्ध सर अपनी जरूरत के अनुसार बीएसएनएल के प्रीपेड प्लांस को चुन सकते हैं.

397 रुपए का प्लान

BSNL का 397 रुपए वाले प्रीपेड प्लान, जिसमें प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और फ्री रिंगटोन का लाभ शामिल हैं.  साथ ही इस रिचार्ज में 300-दिन की वेलिडीटी अवधि के साथ-साथ 30 दिन की सुविधा मिलती है.  वहीं, इस कीमत में इतनी वेलिडीटी के साथ किसी कंपनी का कोई प्लान शामिल नहीं है. 

1498 रुपए का प्लान

1,498 रुपए के BSNL प्रीपेड रीचार्ज प्लान Data Voucher STV के रूप में लाया गया था.  प्लान को कंपनी ने खासतौर पर ग्राहकों की डाटा जरूरत को ध्यान में रखकर पेश किया था.  इस प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी हाई-स्पीड डेली डाटा एक्सेस प्राप्त होता है, वो भी पूरे 365 दिन तक के लिए.  डेली 2 जीबी डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps मिलती है. 

1499 रुपए वाला प्लान

BSNL अपने कस्टमर्स को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ इस प्लान को ऑफर कर रहा है.  साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर दिन 100 मैसेज इस प्लान में मिलते हैं.  कंपनी के 1,499 रुपए वाले इस प्लान में साल भर के लिए 24 GB डाटा मिलता है.  24GB डाटा यानि हर महीने करीब 2 जीबी डेटा इस प्लान में मिलता है. 

1999 रुपए वाला प्लान

इस प्लान की बात की जाए तो इसमें कुल 100GB एडिशनल डाटा के साथ 500GB रेगुलर डाटा ऑफर मिलता है.  यह 90 दिनों बाद रिचार्ज करवाने वाले ग्राहकों के लिए नियमित कर दिया गया है.  जिसके बाद स्पीड घटकर 80 Kbps होती है.  इस प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है.  इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ फ्री PRBT मिलती है.  इसके अलावा इस प्लान में Lokdhun कंटेंट का एक्सेस भी मिलता है.  वेलिडीटी की बात की जाए तो इस प्लान की वेलिडीटी 365 दिनों तक है.  अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में साल भर के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.  इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! BSNL के इन Plans में अब मिलेगा ज्यादा डाटा और स्पीड, यहां देखें फुल डिटेल
लेटेस्ट वीडियो

2399 रुपए वाला प्लान

कंपनी के 2399 रुपये के वार्षिक प्रीपेड प्लान को 60 दिनों तक बढ़ा दिया गया जो 425 दिनों की वेलिडीटी के साथ आता है.  यह अनलिमिटेड डाटा प्रदान करता है, हालांकि प्रति दिन 3GB उपयोग के स्पीड 80 kbps हो जाती है.  इसके अलावा इसमें बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज नाउ कंटेंट एक्सेस के साथ किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है.