iPhone में पीछे कैमरे के बिलकुल नीचे छिपा होता है ये खास छेद! इसका काम जानकार हैरान रह जायेंगे आप
Apple iPhone Camera Feature: आईफोन 14 सीरीज में कुछ फीचर्स ऐसे हैं जिनके बारे में किसी भी यूजर को शायद ही जानकारी होगी. आज हम आपके लिए आईफोन के इन मॉडल्स का एक ऐसा ही फीचर लेकर आए हैं जिसका आप इस्तेमाल नहीं जानते होंगे और अगर आपने इसका इस्तेमाल जान लिए तो समझ लीजिए आपको ऐसा लगेगा कि इतने महंगे मॉडल पर पैसे खर्च करना सफल हो गया है.
फीचर का नाम है 3डी स्कैनर. दरअसल इसे ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले इन आईफोन मॉडल्स में शामिल किया जाता है. ये 3डी स्कैनर कैमरा सेटअप में ही फिट रहता है ऐसे में लोगों को ये कैमरा का ही पार्ट नजर आता है, हालांकि इसका इस्तेमाल काफी अलग है और इसके बारे में जानने के बाद आप अपने काफी सारे काम आसान कर सकते हैं. 3डी स्कैनर से स्कैनिंग करवाने के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन इन आईफोन मॉडल्स में ये फीचर पहले से ही ऑफर किया जा रहा है. आईफोन कैमरा सेटअप में ये 3डी स्कैनर किसी ब्लैक डॉट की तरह नजर आता है और इसी वजह से लोग इस पर ज्यादा गौर नहीं करते हैं.
इस्तेमाल
आईफोन के कैमरा सेटअप में मौजूद 3डी स्कैनर का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. अगर आप स्टूडेंट हैं तो इसका इस्तेमाल प्रोजेक्ट बनाने में कर सकते हैं क्योंकि इससे किसी भी ऑब्जेक्ट को 3डी स्कैन करके उसकी 3डी इमेज तैयार की जा सकती है. एक बार जब 3डी इमेज तैयार हो जाती है तो आप जैसे मर्जी चाहें वैसे इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 3डी स्कैनर से आप किसी बिल्डिंग से लेकर किसी जानवर या किसी इंसान और किसी बिल्डिंग तक को स्कैन कर सकते हैं. ये बड़े काम का फीचर है.
Also Read: NCDEX: ग्वार सीड, धनिया, ग्वार गम, अरण्डी में आज रही तेजी, जीरा भाव में सप्ताह के पहले दिन गिरावट
