Swiss Bank :कोरोना काल में स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का रुपया, 13 साल में सबसे ऊंचाई पर पहुंचा,
The Chopal , New Delhi
स्विट्जरलैंड (Swiss Bank) के बैंकों में भारतीयों और भारतीय कंपनियों का जमा पैसा 2020 में बढ़कर 20,700 करोड़ रुपए से अधिक हो गया. आंकड़े के मुताबिक यह पिछले 13 साल का सबसे ऊंचा स्तर है. इस आंकड़े में स्विस बैंकों की भारत स्थित ब्रांच और दूसरे वित्तीय संस्थानों के जरिए की गई जमा का आंकड़ा भी शामिल है. बता दें स्विस बैंकों में जमा बढ़ने की वजह सिक्योरिटीज और ऐसे ही दूसरे विकल्पों के जरिए होल्डिंग्स में काफी तेज उछाल रहा. परंतु कस्टमर डिपॉजिट में लगातार दूसरे वर्ष गिरावट आई. यह जानकारी स्विट्जरलैंड के केन्द्रीय बैंक द्वारा गुरुवार को जारी किए गए सालाना डेटा से सामने आई है.
इससे पहले लगातार 2 साल स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा में गिरावट दर्ज की गई थी. डेटा के अनुसार 2019 के आखिर में स्विस बैंकों में भारतीयों और भारतीय कंपनियों की जमा का आंकड़ा 6,625 करोड़ रुपये था. स्विस नेशनल बैंक के डेटा के अनुसार इससे पहले साल 2006 में स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा लगभग 6.5 अरब स्विस फ्रैंक्स के रिकॉर्ड हाई पर थी. उसके बाद से 2011, 2013 और 2017 के सालों को छोड़ ज्यादातर गिरावट देखी गई.Swiss Bank
स्विस नेशनल बैंक के अनुसार स्विस बैंकों में भारतीयों और भारतीय कंपनियों की साल 2020 के आखिर तक कुल 20,706 करोड़ रुपये की जमा में 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ग्राहक डिपॉजिट, 3100 करोड़ रुपये से ज्यादा दूसरे बैंकों के जरिए, 16.5 करोड़ रुपये ट्रस्ट के जरिए और लगभग 13500 करोड़ रुपये बॉन्ड, सुरक्षा व अलग-अलग अन्य वित्तीय विकल्पों के रूप में आए अन्य अमाउंट के तौर पर शामिल हैं. Swiss Bank
यह आधिकारिक आंकड़े बैंकों ने स्विस नेशनल बैंक को रिपोर्ट किए हैं. यह आंकड़े स्विट्जरलैंड में भारतीयों की काला धन के अमाउंट को नहीं दर्शाते हैं. इन आंकड़ों में भारतीयों, एनआरआई या अन्य लोगों का थर्ड देशों एंटिटीज के नाम पर स्विस बैंकों में जमा पैसा भी शामिल नहीं है. स्विस नेशनल बैंक के अनुसार स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा पैसे के आकलन में व्यक्तियों, बैंकों व एंटरप्राइजेज की और से जमा समेत स्विस बैंकों के भारतीय ग्राहकों के सभी तरह के फंड्स को ध्यान में रख गया है.
राजस्थान एवं हरियाणा इस तारीख तक गरज चमक के साथ बारिश की आशंका, देखें मौसम रिपोर्ट