The Chopal

बैंक का अजीब कारनामा: किसान को थमा दिए 10-10 के सिक्कों के 17 हजार रुपए,

हरियाणा के जिले जीद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एक अजीबोगरीब कारनामा किया गया है. जींद शहर में महात्मा गांधी रोड पर बैंक की शाखा है. जहां एक किसान को 10-10 रुपए के 17 हजार रुपए के सिक्के थमा दिए गए और अब वापस जमा करने से
   Follow Us On   follow Us on
बैंक का अजीब कारनामा: किसान को थमा दिए 10-10 के सिक्कों के 17 हजार रुपए,

हरियाणा के जिले जीद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एक अजीबोगरीब कारनामा किया गया है. जींद शहर में महात्मा गांधी रोड पर बैंक की शाखा है. जहां एक किसान को 10-10 रुपए के 17 हजार रुपए के सिक्के थमा दिए गए और अब वापस जमा करने से बैंक ने हाथ खड़े कर दिए हैं. पीड़ित किसान ने प्रशासन और बैंक अधिकारियों को मामले की शिकायत देकर इंसाफ देने और कार्रवाई करने की मांग की है.

बैंक का अजीब कारनामा: किसान को थमा दिए 10-10 के सिक्कों के 17 हजार रुपए,बता दें की पीड़ित किसान गांव मलार निवासी वजीर ने बताया कि उसकी फसल की करीब 1 लाख रुपए की पेमेंट बैंक में आई थी. वह पेमेंट निकलवाने गया तो बैंक ने उसे 17 हजार रुपए के 10-10 रुपए के सिक्के थमा दिए. उसने कहा कि वह इनका क्या करेगा तो अधिकारियों ने जवाब दिया कि अभी ले जाए. अगर नहीं चलते तो बैंक में वापस जमा कर देना.

किसान की काफी कोशिशों के बाद भी इतने सिक्के किसी ने नहीं लिए तो वह बैंक में जमा कराने आया. वहां जाते ही बैंक कर्मियों ने कहा कि वह एक साथ इतने सिक्के जमा नहीं कर सकते. हर रोज 1000 के सिक्के जमा कराएं. उसने कहा कि कोरोना काल चल रहा है और सख्ती के कारण रोज आना-जाना संभव नहीं. हर रोज 1000 जमा कराने यानी उसे लगातार 17 दिन रोजाना आना पड़ेगा.

किसान ने बताया कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है और न ही बैंक में कोई सहयोग कर रहा है. इसलिए उसने अधिकारियों को मामले की शिकायत दी है.

5G के नाम पर कोरोना फैलने की अफवाह फैलाने वालों पर हरियाणा सरकार करेगी सख्त कारवाई,