The Chopal

क्या हरियाणा में लगेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन?, इस पर सीएम मनोहर लाल ने दिया बड़ा ब्यान पढ़िए

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है 1 साल पहले की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर रिकॉर्ड बना रही. अब प्रदेश सरकारों ने कोरोना के कहर को रोकने के लिए राज्यों में नाइट कर्फ्यू, साप्तहिक लॉकडाउन और लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस बीच हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
   Follow Us On   follow Us on
क्या हरियाणा में लगेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन?, इस पर सीएम मनोहर लाल ने दिया बड़ा ब्यान पढ़िए

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है 1 साल पहले की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर रिकॉर्ड बना रही. अब प्रदेश सरकारों ने कोरोना के कहर को रोकने के लिए राज्यों में नाइट कर्फ्यू, साप्तहिक लॉकडाउन और लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस बीच हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ब्यान आया है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना समस्या का हल नहीं है

क्या हरियाणा में लगेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन?, इस पर सीएम मनोहर लाल ने दिया बड़ा ब्यान पढ़िएउन्होंने मिडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में कहा,- यह एक गंभीर महामारी है और हमें इससे बचने के लिए स्वयं भी जागरूक होने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा,-लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है, बल्कि हम जागरूक रहकर, मास्क पहन कर, सामाजिक दूरी का पालन करके इससे बच सकते हैं. उन्होंने कहा,- लॉकडाउन के कुछ गंभीर आर्थिक परिणाम भी होते हैं और पिछले वर्ष हम लोग उन्हें भुगत भी चुके हैं.

वहीं उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य में हरियाणा प्रदेश से आने वाली रोडवेज की बसों पर रोक लगा दी है. रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. रोडवेज के महाप्रबंधक गुलाब सिंह दूहन ने बताया कि देहरादून और उत्तराखंड की तरफ हरियाणा से जाने वाली बसें सिर्फ बार्डर तक ही जाएंगी तथा वहीं से वापस आ जाएंगी.