The Chopal

कृषि कानूनों के विरोध में यूपी की इस भाजपा नेता नें दिया इस्तीफा,

किसानों का लंबे समय सें आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता प्रियंवदा तोमर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. तोमर ने उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने
   Follow Us On   follow Us on
कृषि कानूनों के विरोध में यूपी की इस भाजपा नेता नें दिया इस्तीफा,

किसानों का लंबे समय सें आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता प्रियंवदा तोमर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. तोमर ने उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब राज्य में जल्द ही पंचायत के चुनाव होने वाले हैं.

कृषि कानूनों के विरोध में यूपी की इस भाजपा नेता नें दिया इस्तीफा,वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे इस्तीफे में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य में भाजपा नीति सरकार कृषि कानूनों के संबंध में किसानों की मांगों को नजर अंदाज कर रही है, जो 5 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रियवदा तोमर ने कहा कि भाजपा की किसान विरोधी नीति की वजह से ही उन्होंने यह फैसला किया है. उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने महिलाओं को भी नजरअंदाज किया है और उनकी आकांक्षाएं पूरी करने में भी नाकाम रही है.

बता दें की प्रियंवदा ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि सरकार की किसानों के प्रति घोर उपेक्षा, हठधर्मिता एवं संवेदनहीनता के चलते मैं बेहद आहत हूं, इसलिए अपनी अंतरात्मा की आवाज पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य सभी पदों से त्याग पत्र दे रही हूं,

गोपाल कांडा व सुनीता दुग्गल का किसानों ने किया विरोध, किसानों पर पानी की बौछारें, माहौल तनावपूर्ण,