हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर हुई पंजाब के किसान की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है . इस मामले मे युवक कुलवन्त सिंह और उसकी प्रेमिका कर्मजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है . कर्मजीत कौर जो रिश्ते मे किसान हाकम सिंह की भाभी है . जांच के दोरान पता चला कि अवैध संबंधों के कारण किसान हाकम सिंह का कत्ल कर दिया गया था .
पुलिस ने जांच के दोरान पाया कि मृतक हाकम सिंह की भाभी और कुलवन्त के बीच नाजायज संबंध के चलते हाकम सिंह इन दोनों के प्रेम -प्रसंग मे रोड़ा बना हुआ था . प्रेम -प्रसंग के चलते प्रेमी कुलवन्त ने किसान हाकम सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया .
प्लान के अनुसार प्रेमी कुलवन्त सिंह पंजाब से किसान हाकम सिंह को अपने साथ टिकरी बॉर्डर आंदोलन मे शामिल होने के लिए ले आया और लगभग पिछले 45 दिनों से टिकरी बॉर्डर पर रह रहे थे . इसी के चलते टिकरी बॉर्डर के पास सुनसान इलके मे ले जाखर किसान हाकम सिंह की हत्या कर दे गई . पुलिस को जांच के दोरान हत्या कांड के सारे दस्तावेज जुटाने पर सच्चाई का पता चला . पुलिस द्वारा कुलवन्त सिंह को बहादुरगढ़ के रेल्वे स्टेशन और भाभी कर्मजीत कौर को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया .