आज का इतिहास: 25 मई 2021, बांग्लादेश में भीषण तूफान ने 10 हजार लोगों की ली जान, पढ़िए

आज साल 2021 का 145वां और मई महीने का 25वां दिन है. 1877 में सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास यात्रियों से भरा स्टीमर डूब गया जिसमें 732 लोग सवार थे. इधर, 1985 में बांग्लादेश में आए प्रलयकारी तूफान ने करीब 10 हजार लोगों की जान ले ली. वहीं 2008 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी
   Follow Us On   follow Us on
आज का इतिहास: 25 मई 2021, बांग्लादेश में भीषण तूफान ने 10 हजार लोगों की ली जान, पढ़िए

आज साल 2021 का 145वां और मई महीने का 25वां दिन है. 1877 में सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास यात्रियों से भरा स्टीमर डूब गया जिसमें 732 लोग सवार थे. इधर, 1985 में बांग्‍लादेश में आए प्रलयकारी तूफान ने करीब 10 हजार लोगों की जान ले ली. वहीं 2008 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर अपना रोबोट उतरा.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1611- मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा से निकाह किया जो इतिहास में नूरजहां के तौर पर जानी जाती हैं.

1877 – यात्रियों से भरा स्टीमर ‘सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास डूब गया. स्टीमर में कुल 732 लोग सवार थे.

1961- अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी ने देश के अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत के लिए लाखों डॉलर की राशि की घोषणा की. उन्होंने वर्ष 1970 तक अमेरिका को चांद पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा था.

1963 – अफ्रीकी देशों को एकजुट करने के इरादे से 32 देशों ने अफ़्रीकी संघ का गठन किया.

1985 – बांग्‍लादेश में भारी तूफान के कारण लगभग 10 हजार लोगों की मौत.

1991 – इस्राइल ने 14 हजार यहूदियों को इथियोपिया से निकाला.

1998 – यूरोपीय संघ के सदस्य देश परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध न लगाने के लिए सहमत हुए.

2003 – चिली ने विश्व कप टेनिस का ख़िताब पहली बार जीता.

2008 – अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया रोबॉट आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरा.

2011 – द ओपरा विनफ्रे शो की अंतिम कड़ी का प्रसारण. सबसे लंबे समय तक प्रसारित हुए इस टेलीविजन कार्यक्रम ने ओपरा को अमेरिका की सबसे रईस और प्रभावी शख्सियत बना दिया.

आज का इतिहास: 25 मई 2021, बांग्लादेश में भीषण तूफान ने 10 हजार लोगों की ली जान, पढ़िए2013 – जापान के 80 वर्षीय युइशिरो मिडरा ने सबसे अधिक उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकार्ड अपने नाम किया.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टूलकिट मामले में ट्विटर इंडिया के ऑफिस पर की छापेमारी,