टुलकिट मामला- पर्यावरण कार्यकर्त्ता दिशा रवि को मिली जमानत, जानिए बड़ी ख़बर

नई दिल्ली– अभी अभी जानकारी आ रही है की बंगलुरु की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को आज मंगलवार जमानत मिल चुकी है. बता दें की उनके ऊपर टूलकिट केस में राजद्रोह का मुकदमा है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें जमानत दी दे दी है,
और बता दें की जमानत के लिए अदालत ने एक-एक लाख के 2 निजी मुचलकों की शर्त रखी गई है,
दिशा रवि को 3 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को अदालत के सामने पेश किया गया था, कोर्ट ने 1 दिन और हिरासत बढ़ा दी थी और मंगलवार को फैसला मुल्तवी कर दिया था,
दिशा रवि के साथ टूलकिट केस में 2 और व्यक्ति गिरफ्तार किये गये थे. एक मुंबई की वकील निकिता जेकब और दूसरे शांतनु मुलुक थे. आज सुबह दिशा को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में निकिता और शांतनु के सामने लाकर सवाल जवाब किये गये थे,
जेकब और शांतनु को पहले ही गिरफ्तारी से सुरक्षा मिल चुकी है, वे ट्रांजिट बेल पर हैं, दिल्ली पुलिस ने पर्यावरण कार्यकर्त्ता ग्रेटा थुनबर्ग टूलकिट केस में दिशा को मुख्य साजिशकर्ता बनाया है,
दफ़्तर के लिए साइकिल पर सवार निकलें रॉबर्ट वाड्रा, तस्वीरें आई सामने, जानिए वजह