The Chopal

अगर किया ऐसा तो बाइक, कार का 5000 रुपए का कट सकता चालान, मंत्रालय के पढ़िए नियम

The Chopal, New Delhi Traffic Challan 2021 : सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने बाइक एवं कार चलाने वालों के अलावा सभी तरह के वाहनों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है. मंत्रालय ने कहा है कि अगर आप बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते है तो 5000 रुपये का जुर्माना या जेल जाने को तैयार
   Follow Us On   follow Us on
अगर किया ऐसा तो बाइक, कार का 5000 रुपए का कट सकता चालान, मंत्रालय के पढ़िए नियम

The Chopal, New Delhi 

Traffic Challan 2021 : सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने बाइक एवं कार चलाने वालों के अलावा सभी तरह के वाहनों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है. मंत्रालय ने कहा है कि अगर आप बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते है तो 5000 रुपये का जुर्माना या जेल जाने को तैयार रहें. ऐसे में चालान से बचने के लिए वाहन चलाते समय हमेशा संबंधित कागजात साथ रखें.

अगर किया ऐसा तो बाइक, कार का 5000 रुपए का कट सकता चालान, मंत्रालय के पढ़िए नियम
सांकेतिक तस्वीर

इसके साथ ही दूहपहिया वाहन चलाने वालों के लिए भी चेतावनी में मंत्रालय ने कहा कि आपके साथ बाइक पर दूसरी सवारी मोटरसाइकिल पर आपके पीछे बिना हेलमेट बैठकर आपको 1000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. हेलमेट नहीं पहनने वाले सवारों पर 1000 रुपये का जुर्माना लग सकता है व आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194C के तहत 3 महीने के समय के लिए अयोग्य हो सकता है.

सड़क राजमार्ग, यातायात रूल का पालन करें

वहीं इसके साथ ही सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, अगर ऐसे हालत में पकड़े गए तो पहली बार अपराध करने पर 6 महीने तक की कैद और या 10000 तक का जुर्माना और दूसरी बार अपराध करने पर 2 साल की कैद और या 15000 का जुर्माना हो सकता है. राजधानी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 7 जून से 13 जून तक कुल 48,412 जारी किए गए जिनमें से 48,311 ऑनलाइन और 101 हाथोंहाथ जारी किए गए.

यातायात पुलिस ने 8 जून को जारी एक अधिसूचना में राष्ट्रीय राजमार्ग, रिंग रोड और एयरपोर्ट मार्ग जैसे रास्तों पर कार और टैक्सी के लिए 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा तथा बाजार और आवासीय क्षेत्रों में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय की थी. गति सीमा से अधिक रफ्तार पर वाहन चलाने वालों के लिए मुख्य रूप से 2 प्रकार से चालान जारी किया जाता है. traffic challan 2021

ट्रैफिक नियमों की लिस्ट देखें

पहले चालान या जुर्माना

अब चालान या जुर्माना

सामान्य (177)

100 रूपये

500 रूपये

रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)

100 रूपये

500 रूपये

अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)

500 रूपये

2000रूपये

अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)

1000रूपये

5000 रूपये

अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)

500 रूपये

10000 रूपये

बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)

500रूपये

5000 रूपये

ओवर साइज वाहन (182B)

5000 रूपये

ओवर स्पीडिंग (183)

400 रूपये

1000 रूपये

खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)

1000 रूपये

5000 रूपये

शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)

2000रूपये

10000 रूपये

रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)

500 रूपये

5000 रूपये

ओवर लोडिंग (194)

2 हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त

20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन

सीट बेल्ट (194B)

100 रूपये

1000 रूपये

बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)

5 हज़ार रूपये तक

10 हज़ार रूपये तक

लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)

कुछ भी नहीं

25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक

पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A)

कुछ भी नहीं

1000 रूपये प्रति पेसेंजर

दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग

100 रूपये

2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द

हेलमेट न पहनने पर

100 रूपये

1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द

एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)

कुछ भी नहीं

10000 रूपये

बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)

1000 रूपये

2000 रूपये

दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति (206)

कुछ भी नहीं

183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा

अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B)

कुछ भी नहीं

सम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

ये पढ़े :-सबसे सस्ते 6GB रैम वाले 5G फोन को आज से खरीद सकेगे , जानिए पूरी डिटेल

ये पढ़े :-Animal Care : गर्मी के मौसम में पशुओं को लू लगने का कैसे करें बचाव, जानिए