आपके घर की आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाएगी झाड़ू, बस करे ये उपाय

THE CHOPAL - आपको मालूम होगा की हर कोई घर की सफाई नियमित रूप से करता है. घर में सफाई की वजह से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न भी रहती हैं. कहते हैं जिस घर में सफाई रहती है वहां मां लक्ष्मी का वास भी होता है. आपको बता दे की झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास भी होता है.
नई झाड़ू-
अगर आप भी आर्थिक तंगी से जूझ भी रहे हैं तो गुरुवार के दिन ये उपाय जरूर करें. गुरुवार को सोने से बनी एक छोटी सी झाड़ू आप खरीद भी लाएं. इसके बाद इसकी विधि विधान से पूजा करें और इस पैसों वाली जगह पर रख दें.
ये भी पढ़ें - Politics: राजस्थान में भाजपा के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी जननायक जनता पार्टी, जाने कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
रोग-
तंगी के साथ साथ झाड़ू रोगों को भगाने में भी कार्य भी आती है. कहा यह जाता है कि यदि कोई घर में लंबे वक्त से बीमार है और ठीक नहीं हो रहा है तो गुरुवार के दिन रोगी को झाड़ू लगाकर गंगाजल युक्त जल से स्नान करना भी चाहिए. ऐसा करने से वो कुछ ही दिनों में ठीक भी हो जाता है.
ये भी पढ़ें - यह फिक्स्ड डिपॉजिट आपको 501 दिन में बना देगा लाखों का मालिक, मिल रहा सबसे अधिक ब्याज
फेंके झाड़ू-
आपको बात दे की भूलकर भी पुरानी झाड़ू को गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के दिन न फेंके. इससे लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
झाड़ू का दान-
मान्यता यह है कि झाड़ू कंगाली और दरिद्रता को दूर कर घर में सुख-संपत्ति की वृद्धि में सहायक भी होती है। ऐसे यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन एक झाड़ू खरीदें और इसे मंदिर में दान कर दें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आय में आने वाली बाधा दूर हो जाती है.