Extra Marital Affair : कार में गर्लफ्रेंड के साथ के साथ पकड़ा गया पति, उठाया यह कदम

The Chopal - ग्राम विकास अधिकारी को Extra Marital Affair करना काफी भारी पड़ गया जब उसको प्रेमिका के संग देखकर पत्नी का पारा सातवें आसमान चढ़ गया । कुछ महीने पहले हुई है शादी अब हाई वोल्टेज ड्रामा बनकर रह गई हैं। आप को बता दे की अधिकारी की पत्नी व उस के मायके वाले देर तक हंगामा करते भी करते रहे और मामला पुलिस तक पहुंच गया.इस दौरान फैसले के लिए दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई, इस पंचायत से कोई मसला हाल नहीं हुआ। मायके पक्ष ने महिला के पति और उसकी प्रेमिका तथा अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।
कुछ महीने पहले हुई है शादी -
एटा शहर की रहने वाली एक युवती की शादी शहर के ही ग्राम विकास अधिकारी के साथ फरवरी 2022 में हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच संबंध तल्ख होते गए। मायके पक्ष का आरोप है कि पति के संबंध एक महिला सिपाही से हैं। आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी ने अपनी पत्नी को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट करते हुए निकाल दिया तथा पति व उसकी प्रेमिका और अन्य ससुरालीजनों ने विवाहिता का गर्भपात भी करा दिया। विवाहिता अपने मायके में रह रही थी। मायके पक्ष ने महिला के पति और उसकी प्रेमिका तथा अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।
ALSO READ - My Story: पति जीजा संग बनवाना चाहता था रिश्ते, मेने उठाया यह कदम
हाईवे पर प्रेमिका संग घूमने की मिली थी खबर
गुरुवार देर शाम उसे पता चला कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ हाईवे बाईपास पर कार में घूम रहा है। पत्नी व मायके पक्ष के अन्य लोग हाईवे पर पहुंच गए, जहां पति को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद काफी देर तक हाईवे पर हंगामा होता रहा।बाद में मायके पक्ष के लोग पति और उसकी प्रेमिका को पकड़कर देहात कोतवाली ले गए, जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही। बात 40 लाख के लेन-देन तक भी पहुंची।
रात के वक्त दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर मामला सुलझाने की कहकर देहात कोतवाली से चले आए। जब समझौता नहीं हुआ तो शुक्रवार को विवाहिता के पिता ने पति व उसकी प्रेमिका तथा अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करना व गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।
एफआइआर के लिए दी गई तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि विवाहिता का पति और उसकी प्रेमिका कालगर्ल रैकेट चलाते हैं। तहरीर में प्रेमिका पुलिस विभाग में कांस्टेबल बताई गई है। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि शहर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
विवाहिता के पिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गर्भपात कराने की तहरीर दी है। उसके पति के संबंध एक युवती से बताए गए हैं जो पुलिस कांस्टेबल बताई जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि वह कहां तैनात है। मामले की गंभीरतापूर्वक छानबीन की जाएगी।
ALSO READ - My story: अनजान को बुलाया अपने बैडरूम में और बनाए रिश्ते