रोडवेज जीएम को मिली जान से मारने की धमकी, शमशान में मांगी फिरौती रकम
हरियाणा के जिला दादरी रोडवेज जी.एम. रविश हुड्डा को कुख्यात गैंग ने धमकी भरा पत्र भेजा है. जिसमें महा प्रबंधक से गैंग ने 50 लाख की फिरौती मांगी है. यह रकम ना देने पर जी.एम. को उसके परिवार सहित गोलियों से मार देने की बात लिखी गई है. वहीं फिरौती मांगने वाले पत्र में बिश्नोई गैंग प्रधान लिखा गया है. जी.एम. ने मामले की शिकायत सिटी थाना में दर्ज करवाई है. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी थाना में दी अपनी शिकायत में दादरी रोडवेज महाप्रबंधक रविश हुड्डा ने बताया कि उनके ऑफिस के एक कर्मचारी ने उन्हें एक लिफाफा लाकर दिया था. जिसे 15 अप्रैल को छुट्टी होने के कारण कर्मचारी नहीं देख पाया. अब जब उन्होंने इसे चेक किया तो इसमें एक पत्र मिला. पत्र में उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. जी.एम. को यह राशि 25 अप्रैल को मकड़ोली गांव के श्मशान घाट में खड़े गैंग के गुर्गों को देने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस ने जी.एम. की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.