हरियाणा में लॉकडाउन पर प्रदेश सरकार आज ले सकती है फैसला, जानिए बड़ी वजह

हरियाणा में पिछले 34 दिनों से चल रहे लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती हैं. पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कुछ छूटों के साथ लाकडाउन 7 जून तक बढ़ा दिया था. 7 जून के बाद सरकार की तरफ से लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती है. क्योंकि कुछ जिलों में हरियाणा सरकार ने
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा में लॉकडाउन पर प्रदेश सरकार आज ले सकती है फैसला, जानिए बड़ी वजह

हरियाणा में पिछले 34 दिनों से चल रहे लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती हैं. पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कुछ छूटों के साथ लाकडाउन 7 जून तक बढ़ा दिया था. 7 जून के बाद सरकार की तरफ से लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती है. क्योंकि कुछ जिलों में हरियाणा सरकार ने रोडवेज की लंबे रूट की बसों का संचालन कर दिया है. और 31 तारीख को लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई थी. वहीं कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में 3 मई से लाकडाउन चल रहा है जिसे पहले 10 मई, फिर 17 मई, 24 मई, 31 मई को बढ़ाया गया.

हरियाणा में लॉकडाउन पर प्रदेश सरकार आज ले सकती है फैसला, जानिए बड़ी वजहहरियाणा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. ऐसे में लाकडाउन में कुछ और छूट मिल सकती है. गत दिवस हरियाणा में 723 नए केस मिले, जबकि 1744 लोग ठीक हो गए. इस दौरान 59 लोगों की मौत भी हो गई. जिला सोनीपत एवं रोहतक 2 ऐसे जिले रहे जहां पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है वहीं 3 जिलों में 10 से भी कम नए संक्रमित मिले.

जिले नूंह में सिर्फ 1, चरखी दादरी में 5 और पलवल में 7 मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित हिसार में 75, करनाल में 57, पंचकूला में 66, यमुनानगर में 67 और सिरसा में 55 मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में 41 हजार 467 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है और 43 हजार 591 लोगों ने टीकाकरण कराया. अब तक करीब 70 लाख लोग टीकाकरण करा चुके हैं. अब प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 3 लाख 65 हजार 306 लोगों की जांच की जा रही है.

माल्टा की एक कंपनी हरियाणा को 6 करोड़ कोरोना वैक्सीन देने को तैयार, देखें सरकार ने कहीं यह बात

यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!