The Chopal

डांस स्टेप दिखा लड़की को इम्प्रेस करने की वाला था लड़का, 'राखी बंधन' सुनकर कोने की तरफ भागा

College Life : सोशल मीडिया के इस दौर में हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजेदार से मजेदार वीडियो सामने आते हैं. अभी ताजा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

   Follow Us On   follow Us on
डांस स्टेप दिखा लड़की को इम्प्रेस करने की वाला था लड़का, 'राखी बंधन' सुनकर कोने की तरफ भागा

Boy and Girl Dance Together Viral Video : स्कूल और कॉलेज का टाइम अपने आप में खास होता है. स्कूल से ज्यादा कॉलेज में बिताया गया समय यादगार होने के साथ-साथ हसीन होता है. कॉलेज लाइफ के दौरान इंसान खुलकर जीवन के हर लम्हे का मजा लेता है. कॉलेज लाइफ के सपने स्कूल से ही शुरू हो जाते हैं. कॉलेज के दिनों में हर कोई अपने आप को साबित करने में लगा रहता है. लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए रुतबा बरकरार होना चाहिए. कॉलेज लाइफ में लड़का अपनी पसंदीदा लड़की का दिल जीतने के लिए हर प्रयत्न करता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉलेज लाइफ के एक लड़की का वीडियो चारों तरफ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़का अपने दिल में बसा रखी लड़की का दिल जीतने की हर संभव कोशिश करता है...

बदल गए एकदम हालत 

वीडियो में कुछ छात्र मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान छात्र मस्ती से झूम रहे थे. फ्लोर पर एक लड़का और एक लड़की कपल डांस में मस्त हो रहे थे. गाने की धुन पर दोनों मस्ती से डांस कर रहे थे. दोनों हाथ पकड़ कर कपल डांस करते हुए मस्त गाने की धुन पर थिरक रहे थे. तभी एक गाना बदल जाने से एकदम हालात बदल जाते हैं. लड़का डांस मूव करते हुए लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा था. तभी एकदम रक्षाबंधन का गाना बच जाता है. जब लड़के के कानों में रक्षाबंधन के गाने की धुन सुनती है तो वह लड़की का हाथ छोड़कर शरमाते हुए डांस करना छोड़ देता है। इस नजारे को देखकर वहां मौके पर मौजूद छात्र खुशी से उछल पड़ते हैं। देखें वीडियो 

सोशल मीडिया पर हर प्लेटफार्म पर यह वीडियो चारों तरफ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने की बात लोगों को अपने कॉलेज के दिन याद आने लगे हैं. बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट के जरिए अपने कॉलेज के अनुभव सांझा की है.