The Chopal

हरियाणा में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बेरोजगारी दर, सुरजेवाला बोले- खट्टर-दुष्यंत इस्तीफा दो,

हरियाणा प्रदेश पूरे देश में पिछले कुछ महीनों से 33 प्रतिशत से नंबर 1 पर बना हुआ था लेकिन अब यह बेरोजगारी दर 35 प्रतिशत तक पहुंच गई है वहीं बेरोजगारी दर 35 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने पर कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बेरोजगारी दर, सुरजेवाला बोले- खट्टर-दुष्यंत इस्तीफा दो,

हरियाणा प्रदेश पूरे देश में पिछले कुछ महीनों से 33 प्रतिशत से नंबर 1 पर बना हुआ था लेकिन अब यह बेरोजगारी दर 35 प्रतिशत तक पहुंच गई है वहीं बेरोजगारी दर 35 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने पर कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर बेरोजगारी में युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर करने पर हरियाणा देश में अव्वल नंबर पर आया है. ताजा आंकड़ो के अनुसार हरियाणा में बेरोजगारी की दर 35 फीसदी से ऊपर तक पहुंच गई है.

रणदीप सुरजेवाला नें कहा कि मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला सत्ता की मलाई खा रहे हैं और प्रदेश के शिक्षित और पढ़े लिखे लड़के एवं लड़कियां दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. सरकारी नौकरियां बर्खास्त, निजी क्षेत्र में नौकरियां नहीं और जो कच्चे पदों बच्चे लगे हुए हैं, उनकों भी बर्खास्त किया जा रहा है.

हरियाणा में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बेरोजगारी दर, सुरजेवाला बोले- खट्टर-दुष्यंत इस्तीफा दो,रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह, देश में बेरोजगारी का आंकड़ा 11 प्रतिशत पार कर गया है और शहरों में बेरोजगारी का देश में आंकड़ा 13 फीसदी पार कर गया. उन्होंने कहा कि खट्टर और दुष्यंत अगर युवाओं के भविष्य को ऐसे ही अंधकारमय बनाना है तो इस्तीफा दे दीजिए, आज ही प्रदेश की राजगद्दी छोड़ कर चले जाएं.

हरियाणा में इस तारीख तक चलेगी गर्म हवाएं उसके बाद आंधी व बारिश का अनुमान, देखें मौसम रिपोर्ट