Unemployment Registration : हरियाणा के बेरोजगार युवा 30 जून तक कर सकतें है ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’, जानिए फायदा

The Chopal , Chandigarh
Unemployment Registration : हरियाणा प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए यह ख़बर बहुत खास है. बता दें की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की और से सरकारी नौकरियों के लिए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ की आवेदन की तिथि 30 जून तक है. कोरोना महामारी की वजह से यह अवधि आगे बढ़ाई गयी थी. बता दें की रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों के लिए अभी भी 4 दिन का समय बचा हुआ है.

बेरोजगार युवा इस मौके का अभी तुंरत फायदा उठा सकते हैं. जानकारी बता दें की शुरूआत में यह पोर्टल 31 मार्च तक खोला गया था. बाद में इसकी तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी गई थी. आवेदनों की संख्या बढ़ाने एवं नए युवाओं को मौका देने के लिए एक बार आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई थी. Unemployment Registration
जनवरी महीने में हरियाणा सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के लिए नई शुरूआत की थी. इस रजिस्ट्रेशन से युवाओं को नौकरियों के लिए बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ेगा. इसके साथ बस एक बार फीस भरनी होगी. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा था कि हरियाणा सरकार 3 साल से इस तरह की व्यवस्था बनाने में लगी थी कि एक उम्मीदवार को अलग-अलग भर्तियों को हर बार फार्म न भरना पड़े और बार-बार फीस न भरनी पड़े.
इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग को बार-बार वांछित दस्तावेजों की जांच पड़ताल न करनी पड़े. अभी तक भर्ती प्रक्रिया में बहुत समय लगता था. भर्तियों की चयन प्रक्रिया को सरल करने व उसे गति प्रदान करने के लिए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ प्रक्रिया शुरू की गई है.
जानिए क्या है इसका फायदा,
हरियाणा में जितनी भी ग्रुप-C एवं ग्रुप- D की नौकरियां हैं, उनमें एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए उन्हें एक ही बार जनरल कैटेगरी के लिए 500 व आरक्षित के लिए 250 रुपये की फीस देनी होगी. इस पोर्टल से खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए परिवार पहचान पत्र का लिंक रहेगा. वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कंडीडेट को यूनिक आइडी नंबर प्राप्त होगा, जो हमेशा चलेगा. इसके बाद सीईटी यानी कामन एंट्रेस टेस्ट होगा. Unemployment Registration
ग्रुप C व D के लिए साल में कम से एक एक बार काम एंट्रेस टेस्ट होगा. ग्रुप सी के एंट्रेस टेस्ट की वैद्यता 3 साल तक रहेगी. मसलन पटवारी के लिए 500 पद आते हैं और इसके लिए भर्ती की बेसिक क्वालीफिकेशन 10+2 है. इसके लिए इच्छुक युवाओं से पोर्टल पर यस का आप्शन लिया जाएगा. अगर पोस्ट 30 तक हैं तो 5 गुणा कंडीडेट बुलाए जाएंगे. 30 से 50 पदों के लिए 150 लोग बुलाए जाएंगे.