The Chopal

जिले सिरसा में घग्घर नदी में बढ़ा जलस्तर, किसानों की फसलें डूबी

The Chopal , Sirsa Water Level Increase Ghaggar River : हरियाणा के कुछ जिलों में लगातार हो रही आफत की मानसूनी बरसात से फसलों में भारी नुकसान हुआ है. वहीं कई जिलों में शहरों में भी जलभराव की वजह से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश
   Follow Us On   follow Us on
जिले सिरसा में घग्घर नदी में बढ़ा जलस्तर, किसानों की फसलें डूबी

The Chopal , Sirsa 

Water Level Increase Ghaggar River : हरियाणा के कुछ जिलों में लगातार हो रही आफत की मानसूनी बरसात से फसलों में भारी नुकसान हुआ है. वहीं कई जिलों में शहरों में भी जलभराव की वजह से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद जिले सिरसा से गुजरने वाली घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

जिले सिरसा में घग्घर नदी में बढ़ा जलस्तर, किसानों की फसलें डूबी
घग्गर नदी की तलहटी की फसलें जलमगन

सिरसा जिले में घग्गर नदी उफान पर,

सिरसा में घग्गर नदी इस समय उफान पर चल रही है. घग्गर नदी की तलहटी पर किसानों की फसलें जलमगन हो गई हैं. सिरसा के गांव खैरेकां के पास घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रही है.

जिले सिरसा की घग्घर नदी में फिलहाल 33500 क्यूसेक पानी पहुंच गया है. घग्घर नदी का पानी आस पास के गांवों के खेतों में भी पहुंच गया है और लोगों को सिरसा में बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे है. हालांकि जिला प्रशासन ने बाढ़ से बचाव के लिए इंतजाम करने के दावा किया है.

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा

बता दें की साथ ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है. अगर आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में और भारी बारिश होती है तो सिरसा में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. घग्घर नदी में उफान के कारण कई बार बाढ़ आ चुकी है और अब ग्रामीणों को फिर से बाढ़ का खतरा सता रहा है. ग्रामीण तैयारीयों में जुटे हुए है ताकि आगामी खतरे से बचाव किया जा सके. Water Level Increase Ghaggar River

बाजार में सरसों की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने कही यह बात, जानिए

हरियाणा प्रदेश में बिजली हुई सस्ती, हर महीने उपभोक्ताओं को 100 करोड़ की राहत

News Hub