The Chopal

मानसून में देरी की वजह है पाकिस्तान, लेकिन अब फिर मिल रहें बारिश के संकेत, जानिए वजह

The Chopal , Chandigarh Weather Now : गर्म और उमस से आमजन का बुरा हाल कर रखा है. इस बार मानसून की चाल ही नहीं बिगाड़ी, बल्कि जुलाई में गर्म हवाएं (लू) का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि जुलाई के पहले सप्ताह में 7 में से 5 दिन अधिकतम तापमान 40
   Follow Us On   follow Us on
मानसून में देरी की वजह है पाकिस्तान, लेकिन अब फिर मिल रहें बारिश के संकेत, जानिए वजह

The Chopal , Chandigarh 

Weather Now : गर्म और उमस से आमजन का बुरा हाल कर रखा है. इस बार मानसून की चाल ही नहीं बिगाड़ी, बल्कि जुलाई में गर्म हवाएं (लू) का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि जुलाई के पहले सप्ताह में 7 में से 5 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा है. पिछले कुछ दिनों से लू चल रही है.

मानसून में देरी की वजह है पाकिस्तान, लेकिन अब फिर मिल रहें बारिश के संकेत, जानिए वजह
हरियाणा मौसम

लेकिन कुछ इलाकों में शुुक्रवार को थोड़ी राहत है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी लगातार फेल हो रहे हैं. आमतौर पर जुलाई में पश्चिमी हवाएं नहीं चलती. लू की स्थिति भी नहीं ही रहती, परंतु इस बार ऐसा हुआ क्योंकि पाकिस्तान और राजस्थान की गर्म हवाओं हालात बदलकर रख दिए.

बंगाल व अरब सागर से चलने वाली दक्षिणी पश्चिमी हवाएं बेअसर,

वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार मानसून की निम्न दबाव की रेखा जून के तीसरे सप्ताह में दक्षिण से उत्तर में शिफ्ट हो गई. यानी हिमालय के तराई क्षेत्र में पहुंच गई. इससे गर्म पश्चिमी हवाओं (लू) ने जोर पकड़ लिया. पिछले 15 दिन से भी अधिक समय से जमीन से 5 से 6 किलोमीटर की ऊंचाई अथवा वायुमंडल के निचले हिस्से में इन हवाओं ने डेरा जमाया हुआ है. इसी कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से चलने वाली दक्षिणी पश्चिमी हवाएं बेअसर हो रही हैं.

अब हो रहा बदलाव बारिश के संकेत,

लेकिन अब इस स्थिति में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार निम्न हवा का दबाव क्षेत्र तो 11 जुलाई को बनेगा, लेकिन निम्न दबाव की रेखा हिमालय के तराई क्षेत्र से धीरे धीरे वापस शिफ्ट होनी शुरू हो गई है. पहले इसका पूर्वी सिरा नीचे आएगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होगा. इसके बाद इसका पश्चिमी सिरा नीचे आएगा तो इन राज्यों पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा एवं फिर राजस्थान में भी बारिश होने लगेगी. Weather Now

स्काईमेट वेदर का का अनुमान,

महेश पलावत (उपाध्यक्ष, स्काईमेट वेदर) का कहना है कि मानसून और बारिश के अनुकूल परिस्थितियां बननी शुरू हो गई हैं. बारिश का दौर भी शुरू होने को है. अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. मानसून की दस्तक भी 2-3 दिनों के आसपास संभावित है.

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 41.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान तीन डिग्री ज्यादा 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 44.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ नजफगढ़ दिल्ली का सबसे गर्म इलाका रहा. हवा में नमी का स्तर 35 से 59 फीसद रहा. शुक्रवार सुबह से बादल छाए हुए हैें और हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. Weather Now

12 वार्षिय लड़के ने अपनी 16 वार्षिय बहन से किया रेप, लड़की हुई प्रेग्नेंट, जानिए पूरा मामला

सिरसा जिले के गांव में पशुओं में फैली रहस्यमयी बीमारी, 20 दुधारु पशु मरे व 400 बीमार