The Chopal

Haryana Weather: हरियाणा के मौसम में आएगा बदलाव, इन 2 जिलों में हल्की बारिश होने के आसार

पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ठंडी हवाएं चल रही है वहीं हरियाणा में तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. परंतु अब 31 जनवरी तक मौसम बदल सकता है.
   Follow Us On   follow Us on
Haryana Weather: हरियाणा के मौसम में आएगा बदलाव, इन 2 जिलों में हल्की बारिश होने के आसार

Haryana: हरियाणा में पिछले चार दिनों धूप निकलने के कारण ठंड में कमी आई है. मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन 28 जनवरी के बाद ठंड में बढ़ोतरी होने के आसार जताई गई है. 29 जनवरी से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

गेहूं के किसान चिंता में

प्रदेश में तापमान ज्यादा होने के कारण गेहूं के किसान चिंता में आ गए हैं. जनवरी और फरवरी में गेहूं की फसल को ठंड और धुंध की आवश्यकता पड़ती है. अब तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण गेहूं की बालियां शुरुआती दौर में पकने लग जाती है. जिसके चलते दाना पूरे तरीके से तैयार नहीं हो पाता और वह छोटा रह जाता है. उसे पैदावार में कमी आती है. 

मौसम विभाग की तरफ से 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें सोनीपत, पानीपत, करनाल, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, झज्जर और मेवात शामिल है. इन 11 जिलों के अलावा बाकी के जिलों में मौसम पूरे तरीके से साफ रहेगा. 27 जनवरी को फिर से मौसम बदलने के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कहीं-कहीं बूंदाबांदी

फिलहाल हरियाणा में बारिश के आसार कम है लेकिन 29 और 30 जनवरी के आसपास प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है जिससे सर्दी में बढ़ोतरी हो सकती है और बादल छाए रहने के कारण सोनीपत और यमुनानगर में 26 से 30 जनवरी तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.

हरियाणा में पिछले दिनों दो बार हुई बारिश के किसानों को फसलों में अच्छा लाभ हुआ. गेहूं की फसल में बारिश से जरूर के मुताबिक सिंचाई होने के कारण फसल की रंगत बदल गई. आगामी दिनों में यदि ठंड ना हुई तो किसानों को फसलों में नुकसान उठाना पड़ सकता है.