Kal Ka Mausam 10 July: यूपी और बिहार में 24 घंटे बाद भारी बारिश और आंधी, देखें राजस्थान समेत 6 राज्यों का मौसम

Monsoon Mausam Update: उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी तरफ है राजस्थान के कई संभागों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में लोगों को तेज बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
   Follow Us On   follow Us on
Kal Ka Mausam 10 July: यूपी और बिहार में 24 घंटे बाद भारी बारिश और आंधी, देखें राजस्थान समेत 6 राज्यों का मौसम

Mausam 10 July: मानसून की रफ्तार बढ़ाने के चलते देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का दौर बरकरार बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश हो रही है. दूसरी ओर मौसम विभाग की तरफ से अलग-अलग राज्यों के लिए 10 जुलाई 2025 का मौसम अपडेट जारी किया गया है. मूसलाधार बारिश होने के चलते नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वही पहाड़ी इलाकों में मानसून जमकर बरस रहा है. कई जगहों पर नुकसान की खबरें आई है जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने के चलते किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. धान रोपाई कार्य में बारिश से कारगर है. हम आपको अलग-अलग राज्यों का 10 जुलाई 2025 की मौसम अपडेट विस्तार से बताएंगे.

यूपी मौसम 10 जुलाई 2025 ( UP Mausam 10 July 2025 )

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल 10 जुलाई को जमकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, लखनऊ, आगरा समेत 15 जिलों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं. बादल बरसने के साथ-साथ कई इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. बरसात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है.

बिहार का मौसम 10 जुलाई 2025 (Bihar Mausam 10 July)

बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है. परंतु अब कल 10 जुलाई ( बृहस्पतिवार) से 11 जिलों में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट दिया गया है. बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान की भी आशंका है. जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की है. बिहार में ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, गया, नवादा, सिवान पश्चिमी चंपारण, सारण, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान का मौसम 10 जुलाई 2025 (Rajasthan Mausam 10 July)

राजस्थान में एक बार फिर 10 जुलाई गुरुवार से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई इलाकों में अति बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर संभाग के इलाकों में गलत चमक के साथ हल्की से तेज बारिश होने और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं बल्कि 12 और 13 जुलाई को उदयपुर कोटा जयपुर भरतपुर अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. 12 जुलाई के बाद प्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज हो सकती है.

हरियाणा और पंजाब कल का मौसम (10 से 15 जुलाई 2025) 

उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब 10 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में 10 जुलाई को बारिश बारिश होने का अनुमान है. आने वाले सात दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में गलत चमक के साथ बारिश होने की आशंका है. हालांकि पंजाब के कई हिस्सों में 14 जुलाई तक मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं है लेकिन रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है.