The Chopal

Monsoon 2023: भारत में मानसून की दस्तक में अभी देरी, किसानों को इतने दिन अभी करना पड़ेगा इंतजार

   Follow Us On   follow Us on
Monsoon 2023

Monsoon 2023, The Chopal, नई दिल्ली: देश भर के धान की खेती की तैयारी कर रहे किसानों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि इस बार मानसूम के आगमन में 3 दिन तक की देरी होगी. हालांकि, इसको लेकर किसानों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट की माने तो मानसून 4 जून को केरल में दस्तक दे देगा. इसके बाद बारिश की दौर शुरू हो सकता है. ऐसे सामान्यत: हर साल 1 जून को केरल में मानसून का आगाज होता था.

वहीं, ये भी साथ में कहा जा रहा है कि इस बार अल नीनो का असर भी देखने को भी इस बार मिल सकता है. ऐसे में बारिश औसत से कम भी हो सकती है. हालांकि, केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर कॉन्टिजेंसी प्लान तैयार करने को भी कहा है. इसके तहत देश भर में 650 जिलों की पहचान भी की गई है. केद्र ने इन जिलों में कॉन्टिजेंसी प्लान लागू करने को लेकर राज्यों को तैयारी करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही ICAR को 158 सूखा रेजिस्टेंस बीज की वैरायटी उपल्ब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

तालाब और नहर खुदवाने के निर्देश जारी 

ऐसे में अब बीज बैंक के अंदर सूखा रजिस्टेंस बीज तैयार भी किए जा रहे हैं, ताकि कम बारिश होने पर इन बीजों से विकसित फसल भी सूखे की मार को झेल सकें. वहीं, निर्देश में ये भी कहा गया है कि जिला कलेक्टर अपने- अपने क्षेत्र में बारिश की मात्रा का डेली डेटा भी जरूर एकत्रित करें. साथ ही मनरेगा के तहत तालाब और नहर खुदवाने की बात भी कही गई है. जबकि, किसान भाइयों को मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, वर्ष 2015 को छोड़ दिया जाए, तो पिछले 18 साल में मॉनसून के आगमन को लेकर उसके द्वारा जारी किए गए सभी पूर्वानुमान सही साबित हुए हैं. ऐसे में इस बार भी सही साबित होने की उम्मीद भी है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan में फिर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, इस राज्य में 3200 मृतक किसानों के नाम से योजना का उठाया लाभ 

मानसून के दौरान देश में 96 % बारिश 

वहीं, पिछले महीने मौसम विभाग ने कहा था कि भारत में अल नीनो की स्थिति कमजोर भी हो गई है. इसके आगे बढ़ने की संभावना बहुत ही कम है. ऐसे में मानसून के दौरान देश में 96 % तक बारिश हो सकती है. तब मौसम विभाग ने कहा था कि मानसून को लेकर वह अगला अपडेट जून के पहले हफ्ते में जारी करेगा. इसके बाद स्थिति और भी क्लियर हो जाएगी. बता दें कि 1950 के बाद से, भारत 21 एल नीनो देख चुका है. इनमें से 15 बार देश को सूखे जैसे हालात से गुजरना पड़ा भी था.

यह भी पढ़ें: नोखा मंडी भाव 20 मई 2023: सरसों, जौ, जीरा, धनिया, तारामीरा, इसबगोल सभी फसलों का भाव