Monsoon: चमोली में बादल फटा, हिमाचल में नुकसान, MP में कार बही, हरियाणा में मैनेजर की मौत, प्रयागराज में 4 बच्चे डूबे

मानसून की लगातार सक्रियता के बाद हो रही बारिश के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से जनहानि की खबरें आ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दुर्घटनाएं हुई है.
   Follow Us On   follow Us on
Monsoon: चमोली में बादल फटा, हिमाचल में नुकसान, MP में कार बही, हरियाणा में मैनेजर की मौत, प्रयागराज में 4 बच्चे डूबे

TheChopal, Monsoon Update: उत्तराखंड में मानसून की जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह से जनहानि और आर्थिक नुकसान की खबरें आ रही है. मंगलवार को चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट के पास मुख गांव में बादल फटने के चलते भारी तबाही देखने को मिली. इस तरह की कुछ समय पहले ही एक घटना और हो चुकी है.

परंतु अब आई खबर में एसडीआरएफ ने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि अभी सर्चिंग का कार्य जारी है अगले 4 दिन राज्य के 5 जिलों में बड़ी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

हिमाचल प्रदेश : मौसम विभाग द्वारा मंडी, कुल्लू शिमला समेत 7 जिलों में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग द्वारा 12 जुलाई तक के भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. एक अनुमान के मुताबिक मानसून में अब तक 692 करोड रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. 

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में भी मानसून के चलते जगह-जगह से नुकसान की अपडेट सामने आ रही है. छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के नजदीक मंगलवार को दीवार गिरने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारी बारिश के बीच अनूपपुर में पुल टूटने से कार बह गई जिसमे पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई.

हरियाणा : मानसूनी बरसात के चलते फरीदाबाद जिले में सोमवार को दुर्घटना की एक खबर सामने आई. प्रथम सूचना में पता चला की एक कार नाले में गिरने के चलते सिक्योरिटी एजेंसी में प्लांट मैनेजर के तौर पर कार्य कर रहे योगेश ( उम्र 40 वर्ष) की मौत हो गई. बारिश के कारण रास्ता खराब था. इस दौरान ऑटो को बचाने के चक्कर ये हादसा हुआ.

राजस्थान: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. दौसा जिले में बरसात से एक दीवार रह गई जिसके नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई. 

उत्तर प्रदेश: अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी में बारिश का दौर लगातार चल रहा है. प्रयागराज में तेज बारिश के पानी में डूबने के चलते चार बच्चों की मौत हो गई.