The Chopal

राजस्थान समेत इन राज्यों आगामी 24 घंटों के दौरान धूल भरी आँधी के साथ होगी भारी बारिश, जानें ताजा मौसम अपडेट

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में फिर से बदला मौसम का मिजाज

Weather Update: आगामी 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आँधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची पर्वत चोटियों पर एक या दो जगहों पर बर्फबारी संभव है।

अब एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज 26 अप्रैल को राजस्थान के दक्षिणी भागों (कोटा, उदयपुर व आसपास के जोधपुर, अजमेर संभाग) में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  इतना सस्ता मिल रहा यह AC! कीमत जान करेगा ऑर्डर करने का मन 

मौसम विभाग मुताबिक आंधी बारिश की गतिविधियों में 27 अप्रैल से और बढ़ोतरी होगी तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं (आंधी) 30-40 91 व हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी है।

यह भी पढ़ें:  10 रुपये खर्च युवक ने कूलर को बनाया AC, इस देसी जुगाड़ के दीवाने हुए यूजर 

विशेष कृषि मौसम सलाह :

इस तरह के मौसमी तंत्र के मद्देनजर निम्नलिखित विशेष कृषि मौसम सलाह दी जाती है:
- कृषि मंडियों व धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें बारिश में भीगने से बचाया जा सके।
- खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को भी ढककर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण भी करें ।
- किसान खेतों में फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें।