हरियाणा के 12 जिलों का मौसम गर्मी से ठंडक में तब्दील होगा, गरज-चमक और बारिश का अलर्ट जारी
Haryana Weather: हरियाणा प्रदेश के मौसम में कहीं तेज धूप तो कहीं बरसात का दौर जारी है. आज 28 और 29 जुलाई को 2 दिन मानसून की अच्छी सक्रियता देखने को मिल सकती है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के ज्यादातर जिले तीखी धूप और उमस की मार झेल रहे हैं. परंतु अब पानीपत, यमुनानगर, चरखी दादरी, करनाल, गुरुग्राम, झज्जर, पलवल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सोनीपत, फरीदाबाद और मेवात में बारिश को लेकर येलो अलर्ट का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
8 जिले में ज्यादातर जगह बारिश
मौसम विभाग की तरफ से 28 जुलाई को इन 12 में से आठ जिलों के ज्यादातर हिस्सों में बरसात होने की आशंका है. आज से 2 दिन पहले फतेहाबाद, रोहतक समेत कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली थी. इस दौरान रोहतक के कई इलाकों में बड़े साइज के ओले भी गिरे थे. ग्रामीण इलाकों में हुई ओलावृष्टि के चलते किसानों को फसलों में नुकसान उठाना पड़ा है. सिरसा जिला पिछले 4 दिनों के दौरान उमस और गर्मी की मार झेल रहा है. आज 12 बजे के बाद जिले के मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा और बादलों के पीछे सूर्य छिपने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
धान रोपाई में बारिश से फायदा
आज 28 जुलाई को गुरुग्राम, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, मेवात, रेवाड़ी पलवल में मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर इलाकों में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में बादल गरजने और बिजली चमकने को लेकर भी बताया गया है. बरसात का फायदा जिन इलाकों में धान रोपाई का कार्य पूरा हो चुका है और जिन इलाकों में धान रोपाई का कार्य चल रहा है उन दोनों को ही मिलेगा.
