The Chopal

बिहार के 21 जिलों में बदला मौसम का मिजाज, जाने वेदर रिपोर्ट

   Follow Us On   follow Us on
बिहार के 21 जिलों में बदला मौसम का मिजाज

THE CHOPAL - बिहार का मौसम का मिजाज फिर से एकबार करवट ले भी चुका है. बुधवार को कई हिस्सों पर तेज आंधी और पानी ने मौसम का मिजाज बदल भी दिया. कोसी-सीमांचल इलाकों के साथ ही पश्चिम चंपारण में भी बरसात ने दस्तक भी दी। वहीं बिहार में दो प्रकार का मौसम सक्रिय भी है। कहीं बरसात तो कहीं धूप की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ बना भी हुआ है जिसके कारण से उत्तर बिहार में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बरसात हो सकती है।

ये भी पढ़ें - Business Idea :अब खत्म होगी नौकरी की टेंशन, मात्र 10000 रुपए से शुरू करे ये शानदार बिजनेस

बिहार में दो प्रकार का मौसम सक्रिय

बिहार में दो प्रकार का मौसम अभी सक्रिय भी है। आपको बता दे की उत्तर बिहार के जिलों यानी कोसी-सीमांचल-अंग प्रदेश, मुजफ्फरपुर, चंपारण वगैरह में आगामी 20 मई तक बरसात के आसार भी हैं जबकि दक्षिण बिहार के इलाके में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं 21 मई को पूरे बिहार में बरसात की संभावना भी है। मौसम के अनुसार  पश्चिमी विक्षोभ बिहार के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय भी है। दिल्ली UP में भी इसकी सक्रियता है। वहीं एक विक्षोभ बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार के 19 जिलों में अधिकतर जगहों पर बरसात भी होगी।

पूर्वा हवा चलने से उमस बढ़ा

भागलपुर जिले में पूर्व दिशा से हवा चलने के कारण वातावरण में नमी की मात्रा काफी बढ़ गयी है. 15 KM प्रतिघंटे की गति से चल रही हवा की आर्द्रता 80 फीसदी है. बुधवार को तापमान चार डिग्री कम होकर 35 डिग्री पर पहुंच गया. बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. उमस कि वजह से लोगों को पसीना खूब चला. बता दें कि जिले का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दो दिन पहले बंगाल की खाड़ी में चक्रवात सक्रिय था. चक्रवात के गुजरने के बाद हवा में नमी की मात्रा बढ़ गयी, जो पूर्वा हवा के साथ बिहार में प्रवेश कर रही है।

बिहार में मानसून कब प्रवेश करेगा?

बताते चलें कि इस बार मानसून 2023 केरल में 4 जून को प्रवेश कर सकता है. एक अनुमान के तहत बिहार में ये 15 से 20 जून तक सक्रिय हो सकता है. मानसून के प्रवेश से पहले पूर्व बिहार, कोसी-सीमांचल के जिलों में प्री मानसून की बरसात अगले एक माह तक जारी रहेगी.

News Hub