Weather Update: ग्लोबल वार्मिंग का असर, देश के इन इलाकों में गर्मी ने 146 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
THE CHOPAL - बता दे की फरवरी के बढ़ते तापमान ने इस बार लंबा रिकॉर्ड पार भी कर लिया है। यूं तो इस बार FEB के महीने में दिल्ली की गर्मी ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ा है। लेकिन अधिकतम औसत तापमान के मामले में FEB की गर्मी ने पिछले 146 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार FEB के महीने में दिन का औसत अधिकतम तापमान 29.54 डिग्री सेल्सियस दर्ज भी किया गया है। जो सामान्य तापमान (27.8 डिग्री) से 1.74 डिग्री ज्यादा था। वहीं औसत न्यूनतम तापमान की बात करें तो 1901 से लेकर अब तक का ये पांचवां सर्वाधिक भी रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार , इसका कारण ग्लोबल वॉर्मिंग है।
ALSO READ - Unique Village :राजस्थान का अनोखा गांव जहां मर्द डरते हैं औरतों से, जाने अपडेट
चरम पर पहुंचेगी गर्मी -
आने वाले वक्त की बात करें तो भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की उम्मीद भी है, जबकि दक्षिणी प्रायद्वीप और महाराष्ट्र के कुछ जगहों में सख्त मौसम की स्थिति नहीं रहेगी। IMD के हाइड्रोमेट और एग्रोमेट एडवाइजरी सर्विसेज के प्रमुख एससी भान ने कहा कि मार्च में लू की संभावना कम थी, लेकिन देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल और मई में गर्मी के चरम पर पहुंचने का अनुभव हो सकता है.
ALSO READ - Gold Mines: भारत देश में इन 9 जगहों पर मिले सोने के भंडार, बढ़ेगा सरकारी खजाना
कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात -
भान ने कहा कि देशभर में बरसात का औसत मार्च में सामान्य रहने की संभावना है. 1971-2020 के आंकड़ों के आधार पर मार्च के दौरान पूरे देश में बारिश का एलपीए लगभग 29.9 मिमी है. हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्रों, पश्चिम-मध्य भारत और पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में इस बार सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व-मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ अलग-थलग इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में रिकॉडतोड़ गर्मी-
बता दें कि दिल्ली में भी फरवरी की गर्मी ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. फरवरी के महीने में दिल्ली में अब तक का तीसरा सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान इस साल दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 1951 से 2023 तक फरवरी में औसत अधिकतम तापमान कुछ ऐसा रहा.
1. 1960 : 27.9 डिग्री
2. 2006 : 29.7 डिग्री
3. 2023 : 27.7 डिग्री
ग्लोबल वॉर्मिंग ने बिगाड़ा खेल-
एससी भान ने ग्लोबल वॉर्मिंग पर बात करते हुए कहा, ''पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग के दौर में रह रही है. हम गर्म होती दुनिया में रह रहे हैं.'' भान ने कहा कि देशभर में वर्षा का औसत मार्च में सामान्य (लंबी अवधि के औसत का 83-117 प्रतिशत) रहने की संभावना है. फरवरी के महीने में औसत न्यूनतम तापमान 1901 से लेकर अब तक का पांचवां सर्वाधिक रहा है.