गली में आते जाते बोलते थे पत्नी को अपशब्द, विरोध किया तो पति किया अगवा,

जब पत्नी गली में आती जाती थी तब बोलते थे अपशब्द इस बात का पति ने विरोध किया तो अगवा कर लिया. पीड़ित को खेत में ले जाकर लाठी डंडो से पीटा. पीड़ित को मरा समझकर आरोपी मौके से भाग गए. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. हरियाणा के जिला
   Follow Us On   follow Us on
गली में आते जाते बोलते थे पत्नी को अपशब्द, विरोध किया तो पति किया अगवा,

जब पत्नी गली में आती जाती थी तब बोलते थे अपशब्द इस बात का पति ने विरोध किया तो अगवा कर लिया. पीड़ित को खेत में ले जाकर लाठी डंडो से पीटा. पीड़ित को मरा समझकर आरोपी मौके से भाग गए. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है.

हरियाणा के जिला पानीपत माॅडल टाउन थाना क्षेत्र की ईदगाह कॉलोनी निवासी मुकेश ने बताया किया वह पास में ही सैनूल चलाता है. उसकी पत्नी एक फैक्ट्री में काम करती है. आरोप है कि पड़ोसी पम्मी उसकी पत्नी को आते-जाते अपशब्द बोलता है. जिसको लेकर उसकी पम्मी से कई बार कहासुनी हो चुकी है.

गली में आते जाते बोलते थे पत्नी को अपशब्द, विरोध किया तो पति किया अगवा,मुकेश ने बताया कि पम्मी सोमवार तड़के करीब 4 बजे अपने एक दोस्त के साथ उसके घर आया. पम्मी ने कुछ जरूरी काम बताया और उसे अपने साथ गाड़ी में ले गया. गाड़ी में 2 अन्य युवक भी थे. वह उसे बबैल गांव ले गए.

खेतों में ले जाकर उसके साथ लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की. उसके एक हाथ और एक पैर पर बुरी तरह डंडे मारे. बेहोश होने पर उसे मरा समझकर आरोपी मौके से भाग गए. उसने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने उसे असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पम्मी, प्रदीप और प्रवीण की तलाश कर रही है.

यास तूफान कल उड़ीसा पहुंचेगा, हरियाणा व यूपी में बारिश का अलर्ट, देखें मौसम रिपोर्ट