The Chopal

पतंजलि की कोरोनिल लॉन्च बाद #ArrestRamdev हुआ ट्विटर पर ट्रैंड, जानिए पूरा मामला

राजधानी दिल्ली– जानकारी बता दें की 19 फरवरी को योग गुरु बाबा रामदेव ने “कोरोनिल ” नामक एक दवा को फिर लॉन्च किया था. बता दें की इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव के साथ केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी उनके साथ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके साथ ही बाबा रामदेव ने “कोरोनिल”
   Follow Us On   follow Us on
पतंजलि की कोरोनिल लॉन्च बाद #ArrestRamdev हुआ ट्विटर पर ट्रैंड, जानिए पूरा मामला

राजधानी दिल्ली– जानकारी बता दें की 19 फरवरी को योग गुरु बाबा रामदेव ने “कोरोनिल ” नामक एक दवा को फिर लॉन्च किया था. बता दें की इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव के साथ केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी उनके साथ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके साथ ही बाबा रामदेव ने “कोरोनिल” को लेकर एक बड़ा दावा किया था कि जिसमे उन्होंने कहा था कि यह दवा विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO से प्रमाणित है. लेकिन अब उन्ही WHO के द्वारा इस दावे को ख़ारिज किए जाने के बाद इस मुद्दे पर बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए अपने पर लिखा है कि ष्दिल्ली पुलिस क्या आप बाबा रामदेव को WHO के नाम पर फर्जी सूचना फैलाने और लोगों को बहकाने के आरोप में अब गिरफ्तार करेंगे,

और सूर्य प्रताप सिंह ने यह भी लिखा है कि यह एक प्रकार से अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी ही है और इसमें बाबा रामदेव पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही ट्वीटर पर #ArrestRamdev का हैशटैग भी अब ट्रेंड हो रहा है. इसके साथ ही ट्विटर पर ऐसे ट्वीट का सैलाब आ गया,

जानकारी से अवगत करवां दें की अपनी कंपनी द्वारा बनाई गयी कोरोना की दवा “कोरोनिल ” को लेकर बाबा बाबा रामदेव का कहना था कि इस दवा को विश्व स्वास्थ्य संगठन की सर्टिफिकेशन स्कीम के तहत आयुष मिनिस्ट्री से सर्टिफिकेट ऑफ फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट मिला हुआ है. बाबा रामदेव के इस दावे के बाद WHO ने भी ट्विटर पर ट्वीट के साथ अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने कोरोना की किसी भी पारंपरिक दवा को अभी तक कोई भी इस प्रकार की मंजूरी नहीं दी है,

इसके साथ ही बता दें की बाबा रामदेव ने “कोरोनिल ” के लांचिंग के बाद रामदेव की कंपनी ने बयान जारी करके कहा था कि सर्टिफिकेट ऑफ फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट मिलने के बाद अब इसे लगभग 158 देशों में इस दवा का निर्यात भी किया जा सकेगा. दरअसल पिछले साल 2020 जून के महीने में भी कोरोना महामारी के दौरान बाबा रामदेव दवा को लोगों के सामने लेकर आए थे. लेकिन फिर बाद में स्वामी रामदेव को इसको लेकर गंभीर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था,

साथ ही एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि “कोरोनिल ” लॉन्चिंग के प्रोग्राम में बीते 19 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के मौजूद रहने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA ने भी सवाल खड़े किए हैं. IMA ने पूछा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते अवैज्ञानिक उत्पाद को जारी करना कितना सही है ? इसके साथ ही IMA का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जो खुद खुद एक डॉक्टर हैं, कम से कम उन्हें तो कोरोनिल को इस तरह से बढ़ावा नहीं देना चाहिए था,

कृषि मंत्री बोले भीड़ से कानून नहीं बदलते, टिकैत बोले भीड़ से सरकार बदल देंगे,

दोस्त के साथ घूम रही लड़की से आधा दर्जन युवकों ने की छेड़खानी, पुलिस तलाश में जुटी,