इस्तीफे से पहले ही इमरान खान ने खोया बहुमत, हाँथ से गई सत्ता
Mar 31, 2022, 11:06 IST

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथों से पाकिस्तान की बागडोर जाने को हैं। क्योंकि इमरान खान के साथ गठबंधन के एक मुख्य सहयोगी दल ने विपक्षी खेमे से हाँथ मिला लिया है। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही बुधवार को संसद में इमरान खान ने बहुमत खो दिया है। क्योंकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नीत गठबंधन सरकार के अहम सहयोगी दल मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने इस्लामाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया कि वह विपक्षी खेमे में शामिल हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें एमक्यूएम-पी के पास सात सांसद हैं. जमीयत उलेमा-ई-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलान फजलुर रहमान ने कहा कि संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में अब विपक्ष के पास 175 सांसद हैं।
वही पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री की घोषणा पहले ही कर दी गई है। पाकिस्तान की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद नया प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।