कश्मीर फाइल्स पर बोले शरद पवार, जिस फ़िल्म को प्रसारित नहीं करने देना चाहिए था उसे टैक्स फ्री किया गया
Apr 1, 2022, 10:37 IST

दिल्ली| फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी केजरीवाल का विवादित बयान खत्म नहीं हुआ था। कि अब राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने इस फ़िल्म को लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह द कश्मीर फाइल्स के माध्यम से कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे को लेकर देश मे दुष्प्रचार फैला कर जहरीले बीज को बोना चाहती है।
शरद पवार ने दिल्ली प्रदेश एनसीपी के अल्पसंख्यक विभाग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह फ़िल्म ऐसी है कि इस फ़िल्म को प्रसारित नहीं करने देना चाहिए था लेकिन इसे कर मुक्त किया गया। आज ऐसा समय आ गया है कि जिन लोगो के पास देश को एकजुट रखने की जिम्मेदारी है वह लोगो को एक ऐसी फिल्म देखने को प्रोत्साहित कर रहे हैं जो हिंसा, द्वेष को बढ़ावा दे।
उन्होंने कहा मैं यह मानता हूं कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों से साथ दुराचार हुआ उन्हें पलायन करना पड़ा। लेकिन वहाँ उन्हीं की तरह मुस्लिमों पर भी अत्याचार हुए। पाकिस्तान के आतंकियों ने किसी को नहीं छोड़ा उन्होंने सबको प्रताड़ित किया। उन्होंने आगे कहा यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीरी पंडितों की इतनी ही परवाह है तो उन्हें उनके पुनर्वास के लिए प्रयत्न करना चाहिए। वही उनके मन मे अल्पसंख्यक को लेकर हिंसा नहीं भड़कानी चाहिए।