The Chopal

कोरोना कहर- इस राज्य में श्मशान में नहीं बची जगह एक साथ जलाई जा रही 8 चिताएं,

देश में कोरोना का कहर जारी है और मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां के श्मशान घाट में इतनी जगह नहीं बची है कि नई चिताएं जलाई जा सकें. बीड के अंबाजोगाई नगरपालिका के पठाण मांडवा के पास कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए एक जगह निश्चित की गई है.
   Follow Us On   follow Us on
कोरोना कहर- इस राज्य में श्मशान में नहीं बची जगह एक साथ जलाई जा रही 8 चिताएं,

देश में कोरोना का कहर जारी है और मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां के श्मशान घाट में इतनी जगह नहीं बची है कि नई चिताएं जलाई जा सकें. बीड के अंबाजोगाई नगरपालिका के पठाण मांडवा के पास कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए एक जगह निश्चित की गई है. यहां पर एक साथ 8 चिताओं को अग्नि दी गई. मरने वालों में 1 कम उम्र की महिला एवं सभी मृतक 60 साल से ऊपर उम्र के हैं.

कोरोना कहर- इस राज्य में श्मशान में नहीं बची जगह एक साथ जलाई जा रही 8 चिताएं,मुंबई के बीड के अंबाजोगाई प्रखंड में 4 दिनों में 500 के आसपास नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते संकट पर लगाम कसने के लिए स्थानीय प्रशासन ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया था. फिलहाल यहां एक्टिव मामलों की संख्या 28491 पहुंच गई है. अब तक 672 लोगों की मौत हो चुकी है. 25436 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का नया आंकड़ा 55 हजार के पार पहुंच गया है. एक दिन में 55 हजार 469 नए केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रिकवरी रेट में भी कमी आ रही है. रिकवरी रेट घटकर 82.98 प्रतिशत तक पहुंच गया है. अब तक कुल 56 हजार 330 लोगों की मौत हो चुकी है.

कृषि कानूनों के विरोध में यूपी की इस भाजपा नेता नें दिया इस्तीफा,