The Chopal

मध्यप्रदेश 2 शहरों के बीच बिछेगी 131 किलोमीटर की रेल लाइन, यातायात होगा सुगम

Bhusawal-Khandwa Rail Line : केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। जिसके तहत मध्य प्रदेश के दो जिलों के बीच तीसरी-चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। बिछाई जाने वाली 131 किलोमीटर लंबी रेल लाइन से प्रदेश के 346 गावों को फायदा मिलेगा। सरकार इस परियोजना पर 3284 करोड रुपए खर्च करने जा रही है।

   Follow Us On   follow Us on
मध्यप्रदेश 2 शहरों के बीच बिछेगी 131 किलोमीटर की रेल लाइन, यातायात होगा सुगम

MP Third-Fourth Railway Line : केन्द्र की मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। नई सौगात से मध्यप्रदेश में रेल यातायात सुगम होगा और लाखों रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। मोदी कैबिनेट ने महाराष्ट्र के भुसावल और मध्यप्रदेश के खंडवा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दे दी है। मोदी कैबिनेट ने रेल मंत्रालय की 7 हजार 927 करोड़ रूपए की तीन नई परियोजनाओं को हरी झंडी दी है जिनमें से एक भुसावल-खंडवा तीसरी-चौथी रेल लाइन भी है।

मोदी कैबिनेट ने भुसावल-खंडवा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन को मंजूरी दी है। इन रेल लाइन की कुल लंबाई 131 किमी. है। इस परियोजना पर 3284 करोड़ से ज्यादा रूपए खर्च होंगे। इसके पूरा होने पर 364 गांवों की रेल कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। मोदी कैबिनेट के द्वारा मंजूर की गईं तीनों परियोजनाओं के पूरे होने से खजुराहो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, अजंता और एलोरा गुफाएं यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, देवगिरी किला, असीरगढ़ किला, रीवा किला, यावल वन्यजीव अभयारण्य, केओटी जलप्रपात और पुरवा जलप्रपात जैसे विभिन्न टूरिस्ट स्थानों तक पहुंचने में आसानी होगी।

सीएम मोहन यादव ने एमपी को सौगात देने के लिए केन्द्र सरकार व पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट की है। सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- विकास की पटरी पर गतिमान मध्यप्रदेश…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में रेलवे के बढ़ते नेटवर्क से मध्यप्रदेश विकास पथ पर अग्रसर है, आवागमन भी तीव्रतम गति से सुगम हुआ है। प्रदेशवासियों को मिल रही नित नई सौगातों के लिए प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार।

News Hub