राजस्थान के इन जिलों में बनेंगे 2 स्टेट हाईवे, 7 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
Rajsthan News : राजस्थान के इस जिले को दो नए स्टेट हाईवे की सौगात मिली है। प्रदेश की सीमा से गुजरने वाले स्टेट हाईवे 54 A को 80.44 किमी लंबा बनाया जाएगा। वहीं दूसरा स्टेट हाईवे 91 A 30.900 किलोमीटर लंबा होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर लग चुके है।

Rajasthan News : राजस्थान के बांसवाड़ा को 2 नए स्टेट हाइवे 54-ए और स्टेट हाइवे-91 ए जल्द मिलने वाले हैं। स्टेट हाइवे-54ए को गढ़ी से गुजर रहे नेशनल हाइवे-927ए से शुरू कर बागीदौरा, कलिंजरा से कुशलगढ़ होते हुए बगायचा गांव के पास मध्यप्रदेश की सीमा पर राजस्थान पुलिस की भैरु पछाड़ पुलिस चौकी तक बनाएंगे। यहां से मध्यप्रदेश की सीमा में स्टेट हाइवे 8-10 किमी दूर थांदला में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे इंटरचेंज जंक्शन से कनेक्ट होगा।
इतनी होगी दोनों की लंबाई
राजस्थान की सीमा में बनने वाले इस स्टेट हाइवे-54ए की लंबाई 80.447 किलोमीटर है। दूसरा स्टेट हाइवे-91, जो प्रतापगढ़ में धरियावद से होकर गुजर रहा है, इस पर धरियावद से एसएच-91ए बनाएंगे। यह धरियावद से पारसोला और आगे साबला पर आकर कनेक्ट होगा। इसकी लंबाई 30.900 किलोमीटर है। प्रस्तावित स्टेट हाइवे के इन दोनों हिस्सों में अभी इंटरमिडिएट यानी सिंगल और डबल के बीच की सड़क से जुड़े हैं। इंटरमिडिएट सड़क को टू-लेन स्टेट हाइवे में कन्वर्ट करेंगे।
80 गावों से होंगे आपस में कनेक्ट
राजस्थान स्टेट हाइवे अथॉरिटी, बांसवाड़ा के अधिकारियों के अनुसार स्टेट हाइवे के इन दोनों हिस्सों के निर्माण पर 334 करोड़ रुपए खर्च होंगे। टेंडर लग चुके हैं, अप्रैल में टेंडर बिड खुलने के बाद निर्माण शुरू होगा। आगामी डेढ़ साल में स्टेट हाइवे तैयार कर आवागमन शुरू हो जाएगा। ^स्टेट हाइवे के दोनों हिस्सों की एक एनआईटी लगी है। लागत करीब 334 करोड़ रुपए है। अप्रैल में टेंडर लगने और इसके बाद करीब डेढ़ साल में दोनों हिस्सों निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। इससे बांसवाड़ा का प्रतापगढ़ से स्टेट हाइवे से कनेक्टिविटी हो जाएगी। डूंगरपुर से एनएच-927ए के रतलाम जाने वालों को बांसवाड़ा नहीं आकर गढ़ी से सीधे ही जाने की सुविधा हो जाएगी। -दिनेश कुमार मीणा, एक्सईएन ( प्रोजेक्ट) पीडब्ल्यूडी बांसवाड़ा में गढ़ी-बागीदौरा- कलिंजरा, कुशलगढ़ के बीच करीब 60 गांव और प्रतापगढ़ के धरियावद-पारसोला-साब ला के बीच करीब 20 गांव स्टेट हाइवे से जुड़ जाएंगे। अभी ये गांव सिंगल रोड से जुड़े हुए हैं।
5 से 7 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
स्टेट हाइवे की कनेक्टिविटी मिलने के साथ ही मध्यप्रदेश में रतलाम क्षेत्र से गुजरे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएंगे। अधिकारियों की मानें तो करीब 80 गांव और इनके 500 से अधिक फला में निवास करने वाले 5 से 7 लाख लोग स्टेट हाइवे से जुड़ जाएंगे।