The Chopal

उदयपुर में 137 करोड़ खर्च कर बनेगा ढाई किलोमीटर का नया एलिवेटेड रोड

Rajsthan News : राजस्थान के उदयपुर जिले में एलिवेटेड रोड बनाने की योजना शुरू कर दी गई है। जिले में 137 करोड रुपए की लागत से इस टू लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आज भूमि पूजन का कार्य कर लिया गया है। जल्द ही प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

   Follow Us On   follow Us on
उदयपुर में 137 करोड़ खर्च कर बनेगा ढाई किलोमीटर का नया एलिवेटेड रोड

Bhumi Pujan Of Elevated Road Udaipur : राजस्थान के उदयपुर जिले को भजनलाल सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। कुछ महीने पहले उदयपुर में सिटी स्टेशन से कलेक्टर बंगले तक एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की गई थी। जो अब धरातल पर मूर्त रूप ले रही है। इसके लिए आज भूमि पूजन का कार्य कर लिया गया है। जल्द ही रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यदि भी किसी भी तरह अड़चन नहीं होगी तो आगामी वर्ष 2026 तक इसे बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। जिससे 2 साल के अंदर इस पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।

भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया होंगे, जबकि अध्यक्षता स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे। इसके अलावा अतिथि के रूप में सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व यूडीए पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली होंगे। महापौर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी सहित निगम का स्टाफ व समस्त पार्षद मौजूद रहेंगे।

थ्री लेन के बराबर होंगी एलिवेटेड की चौड़ाई

एलिवेटेड रोड करीब ढाई किलोमीटर लम्बा सिंगल पिलर पर खड़ा होगा। इसकी चौड़ाई थ्री लेन के बराबर होगीख् लेकिन यह टू लेन ही कहलाएगा। तोरण बावड़ी व देहली गेट पर 90 डिग्री के कर्व होंगे, यहां इसकी चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। दोनों ही जगह जयपुर व दिल्ली में बने एलिवेटेड रोड की तरह ही दो बीम पर पोर्टम फ्रेम के जरिए काम किया जाएगा। इस पूरे मार्ग पर करीब 137 करोड़ का खर्च आएगा। यह मार्ग नेशनल हाइवे की श्रेणी में नहीं आकर शहरी मार्ग कहलाएगा।

2.5 किलोमीटर के करीब एलिवेटेड की लम्बाई होगी

  • 12 मीटर आउटर टू आउटर एलिवेटेड रोड की होगी चौड़ाई
  • 01 पिलर पर ही एलिवेटेड रोड खड़ा होगा, लेकिन कर्व पर चौड़ाई बढ़ेगी
  • 90 डिग्री के दो कर्व है, जहां आइआरसी के तहत चौड़ाई बढ़ाई जाएगी
  • 02 कर्व तोरण बावड़ी व देहली गेट पर रहेंगे, जहां सिंगल पिलर नहीं होंगे
  • 02 कर्व वाले स्थान पर पोर्टल फ्रेम होगी, यानी दूर खड़े दो कॉलम होंगे
  • 137 करोड़ के करीब पूरे प्रोजेक्ट पर खर्चा आएगा