गाजियाबाद में 51 करोड़ से बनेगी 4 सड़कें, इन इलाकों को मिलेगा फायदा
UP News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबादमें चार सड़क बनाई जाएंगी। इनके निर्माण के लिए जीडीए उपाध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है। इस पर करीब 51 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों के निर्माण से इस इलाके के गावों समेत आसपास क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में चार सड़क बनाई जाएंगी। इसके निर्माण के लिए जीडीए उपाध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है। इस पर करीब 51 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों के निर्माण से राजनगर एक्सटेंशन, गांव सिकरोड, नूरनगर समेत आसपास क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।
जीडीए राजनगर एक्सटेंशन में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने में जुटा है। ऐसे में यहां के मार्गों को विकसित किया जा रहा है। अब जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इन सड़कों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण इस क्षेत्र की हम-तुम रोड तैयार कराएगा। करीब 2700 मीटर लंबी और 24 मीटर चौड़ी इस रोड पर 26.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी क्रम में ग्राम सिकरोड़ में 45 मीटर चौड़ी सड़क, सीवर और ड्रेनेज का कार्य होगा।
900 मीटर लंबे इस मार्ग पर 19.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बंधा रोड से ग्राम नूरनगर को जोड़ने वाली 18 मीटर चौड़ी सड़क पर 2.42 करोड़ और रिवर हाइट्स के पीछे वाली 24 मीटर चौड़ी सड़क पर भी 2.42 करोड़ खर्च होंगे। इससे लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी।
पैमाइश के बाद भी नहीं शुरू हो सका सड़क का कार्य
वहीं, गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल परिसर में टीबी अस्पताल से मोर्चरी तक की सड़क के निर्माण का कार्य 25 दिन बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। सड़क का निर्माण विधायक निधि से होना है। इसको लेकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियर सड़क की पैमाइश करके जा चुके हैं।
एमएमजी अस्पताल में काफी समय से कंक्रीट का रास्ता टूटा पड़ा है। इमरजेंसी के आगे आवासीय क्षेत्र से लेकर मोर्चरी तक रास्ता काफी खराब स्थिति में है। टीबी गेट के सामने क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण की वजह से यह रास्ता जर्जर हालत में है। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर शहर विधायक संजीव शर्मा के दौरे के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने सड़क बनवाने की मांग की थी। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य कब से शुरू होगा, इसको लेकर संबंधित इंजीनियर से बात की जाएगी।