राजस्थान के इन दर्जनों जिलों से गुजरेंगे 8 नए ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे, विकास के नए आयाम छूएगा प्रदेश

Expressway in Rajasthan: राजस्थान में आने वाले कुछ सालों में ट्रांसपोर्ट के लिए बेहतर सड़के और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जाएगा. जो पूरे प्रदेश की काया पलट कर रख देंगे. जिससे प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा और साथ में अलग-अलग खासियत के लिए जाने वाले राजस्थान के शहरों के बिजनेस में भी इजाफा होगा. यह एक्सप्रेसवे जहां-जहां से गुजरेंगे. वहां के लोगों के लिए नए-नए रोजगार पैदा होंगे. आपको बता दे पिछले दिनों बजट के दौरान राजस्थान सरकार ने आठ नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की थी. जिनकी लंबाई 2500 किलोमीटर से ज्यादा होगी.
इन एक्सप्रेसवे के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से कुछ दिन पहले ही डीपीआर (DPR) बनाने को भी मंजूरी दे दी गई थी. आने वाले कुछ सालों में इनका काम शुरू हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे जिन जिन जिलों से गुजरेंगे. वहां के व्यापार में इजाफा होगा. और लोगों के लिए रोजगार भी पैदा होंगे. इसके अलावा प्रदेश में 5 सालों के दौरान 60000 करोड रुपए खर्च कर 13000 किलोमीटर लंबाई का रोड नेटवर्क भी तैयार किया जाएगा.
इन जिलों को मिलेंगे फायदे
प्रदेश में जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर, कोटपूतली, भीलवाड़ा, बीकानेर, भरतपुर, ब्यावर, जालौर, झालावाड़, अजमेर, बांसवाड़ा, फलोदी, श्री गंगानगर जैसे शहरों से गुजरने वाले इन एक्सप्रेसवे की 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी. इन शहरों से गुजरने वाले 8 एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 2500 किलोमीटर से ज्यादा होगी.
मिलेंगे यह फायदे
राजस्थान में एक साथ इतने सारे एक्सप्रेसवे की घोषणा पहली बार हुई है. राजस्थान के अलग-अलग शहर अलग-अलग चीजों के लिए फेमस है जैसे बीकानेर नमकीन, श्रीगंगानगर कृषि, किशनगढ़ जैसे इलाके मार्बल उद्योग इसी तरीके से सभी जिले किसी न किसी खासियत के लिए जाने जाते हैं. सड़कों की सेवाएं बेहतर होने से इन शहरों तक पहुंचाने के लिए समय भी कम लगेगा जिससे फ्यूल और पैसे की बचत होगी.