The Chopal

MP में बिछेगी एक नई रेल लाइन, 454 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

MP News : मध्य प्रदेश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित हो रहा है. मध्य प्रदेश में एक और रेलवे लाइन बिछाने के लिए 454 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इस रेलवे लाइन के लिए सर्वे तो डबल लाइन का हो रहा है लेकिन अभी सिंगल लाइन के हिसाब से पटरियां बिछाई जाएगी.

   Follow Us On   follow Us on
MP में बिछेगी एक नई रेल लाइन, 454 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में रेलवे ढांचे का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य में एक नई रेलवे लाइन बिछाने की योजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के तहत करीब 454 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। मध्य प्रदेश में नई रेल लाइन बनाई जाएगी। नई रेल लाइन महू से मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच 56 किमी की है। ये नई रेलवे लाइनें महू-सनावद बॉडगेज के तहत बनाई जाएंगी। इसके लिए इंदौर-खरगोन वन मंडलों की 454 हेक्टेयर वनभूमि ली जाएगी। सर्वे वन मंडल स्तर पर पूरा हो चुका है नई रेल लाइन बनाने के लिए लगभग डेढ़ लाख पेड़ काटे जाएंगे।

56 किमी की पटरियां बिछाई जाएंगी

नई रेल लाइन के लिए महू-मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच 56 किमी की पटरियां बनाई जाएंगी। अलग-अलग कारणों से यहां ब्रॉड गेज का काम तीन साल से बंद है। पश्चिम रेलवे ने पहले अलाइनमेंट बदलकर ट्रेन की स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद डबल लाइन का सर्वे किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भले ही पश्चिम रेलवे डबल लाइन के लिए सर्वे कर रहा है, लेकिन फिलहाल सिंगल लाइन के लिए पटरियां बिछाई जाएंगी।

इंदौर-खरगोन वनमंडल की जमीन अधिग्रहित होगी

नई रेल लाइन के लिए इंदौर-खरगोन वन मंडल की 453 हेक्टेयर जमीन दी जाएगी। इसमें इंदौर वनमंडल से 407 हेक्टेयर और खरगोन वनमंडल से 46 हेक्टेयर वनभूमि शामिल होगी। महू वनक्षेत्र से एक लाख 40 हजार और बड़वाह वनक्षेत्र से 15 हजार पेड़ काटे जाएंगे। रेलवे वन विभाग को अधिग्रहित वनभूमि के बदले 13 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा। रेलवे दस गुना अधिक पौधे लगाएगा जो पड़े काटे जाएंगे। वन विभाग भले ही इसे पूरा करेगा, लेकिन रेलवे पौधारोपण का खर्च उठाएगा।