UP के मेरठ में यहां विकसित होगी नई टाउनशीप, इन जिलों की लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
The Chopal , UP : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बहुत जल्द दो ऐसी इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित होगी जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का सैटेलाइट टाउन बन जाएगा। देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की सफलता के लिए मेरठ महायोजना-2031 में दो स्थानों पर स्पेशल डेवलपमेंट जोन (एसडीए) का प्रविधान किया गया है।
इसी स्पेशल डेवलपमेंट जोन में दो टाउनशिप विकसित करने की योजना पर काम शुरू हुआ है। इसे एनसीआर का सैटेलाइट टाउन नाम दिया गया है। पहले चरण के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है, जिसके लिए सरकार एक हजार करोड़ रुपये देगी। बाकी धनराशि की व्यवस्था मेरठ विकास प्राधिकरण ऋण व अन्य विकल्पों के तहत करेगा।
मोहिउद्दीनपुर में विकसित होगी 300 हेक्टेयर टाउनशिप
इसी तरह से जब दूसरी टाउनशिप का समय आएगा तब उसके लिए भी सरकार धनराशि देगी। पहली टाउनशिप में दिल्ली क्षेत्र पहले चरण में रैपिड एक्स स्टेशन मेरठ साउथ के नजदीक मोहिउद्दीनपुर में 300 हेक्टेयर में इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप विकसित होने जा रही है।
इस टाउनशिप में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद तक की आबादी को लाने की योजना है। इसमें निवास व कामकाजी लोगों को मिलाकर लगभग 2.50 लाख की आबादी का लक्ष्य रखा गया है। इसे फेज-वन व फेज-टू के नाम से विकसित किया जाएगा। इसके लिए जमीन खरीद शुरू करने के लिए कमेटी का गठन हो गया है।
दूसरी टाउनशिप में मुजफ्फरनगर क्षेत्र दूसरे चरण में मोदीपुरम स्टेशन के नजदीक दौराला के आसपास 350 हेक्टेयर में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित होगी। इसका प्रस्ताव 2024 में जाएगा। इस टाउनशिप में मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर से लेकर उत्तराखंड तक की आबादी को लाने की योजना है।
सप्ताह में आमंत्रित होंगे कंसल्टेंट
मेरठ विकास प्राधिकरण एक सप्ताह में रिक्वेस्ट फार प्रपोजल आरएफपी के लिए विज्ञापन जारी करेगा। इसके तहत टाउनशिप विकसित करने वाली कंपनियों से डीपीआर से लेकर टाउनशिप को विकसित करने का विस्तृत प्रस्ताव आमंत्रित किया जाएगा।
Also Read : SBI का एटीएम लगाकर करें हर महीने मोटी कमाई, इन कागजात की पड़ेगी जरूरत