SBI का एटीएम लगाकर करें हर महीने मोटी कमाई, इन कागजात की पड़ेगी जरूरत
State Bank of India: अगर आप भी घर नौकरी के साथ एक्सट्रा इनकम या घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) और देश के अन्य बैंकों की तरफ से भी समय-समय पर यह ऑफर दिया जाता है. इस बिजनेस आइडिया के दम पर आप हर महीने 60 हजार रुपये या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं. इसमें खास बात यह है कि यह एक सुरक्षित तरीका है.
क्या करना होगा?
इस बिजनेस आइडिया में आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या अन्य किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेनी होगी. और बस फिर शुरू हो जाएगी आपकी कमाई. आपको बता दें किसी भी बैंक का एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगया जाता है, इसके लिए अलग कंपनी होती है. बैंक इसका कॉन्ट्रैक्ट उस कंपनी को देता है. वहीं, जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं.
SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने की शर्तें -
1. एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फीट जगह होनी चाहिए.
2. दूसरे एटीएम से उसकी दूरी कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए.
3. ध्यान रहे कि यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए.
4. यहां 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए. इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी जरूरी है.
5. इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजेक्शन की क्षमता होनी चाहिए.
6. ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
7. वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट चाहिए.
एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी दस्तावेज -
1. आईडी प्रूफ–Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card
2. एड्रेस प्रूफ–राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
3. बैंक अकाउंट और पासबुक
4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
5. अन्य डॉक्युमेंट्स
6. जीएसटी नंबर
7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स
कैसे करें आवेदन -
यदि आप किसी बैंक के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो एटीएम लगाने वाली कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. देश में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है. इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगइन करके एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है.
Also Read : Wheat Flour Price : गेहूं और आटे की कीमतों को लेकर सरकार ने उठाया अहम कदम