हरियाणा के इस जिले में बनेगा रिंग रोड, नेशनल हाईवे के साथ तीन राज्यों को आपस में कनेक्ट करेगा
Ring Road : हरियाणा में इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि यहां जल्द ही रिंग रोड बनने जा रहा है। इस रिंग रोड के बनने से 3 राज्यों को सीधा फायदा होगा। यह रिंग रोड आपस में 4 नेशनल हाईवे को आपस में जोड़ेगा। इसे लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

Kurukshetra Ring Road : हरियाणा के लोगों को जाम से जल्दी राहत मिलने वाली है, क्योंकि कुरुक्षेत्र में रिंगी रोड बनने वाली है। यह रिंग रोड 4नेशनल हाईवे और 3 राज्यों की सीमा को जोड़ेगा। इस रिंग रोड के बन जाने के बाद पंजाब, यूपी समेत दूसरे राज्यों में जाने वाली गाड़ियां कुरुक्षेत्र जाने के बजाय डायरेक्ट बाहर निकल जाएंगी। इस वजह से कुरुक्षेत्र और लाडवा का ट्रैफिक दूसरे जिलों में डायवर्ट हो जाएगा। ऐसे में लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगा।
DPR तैयार करने के निर्देश
बता दें कि कुरुक्षेत्र में ट्रैफिक लगने का कारण शहर में बाईपास या रिंग रोड न होना है। ऐसे में पंजाब-हरियाणा से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 और यमुनानगर, करनाल, यूपी जाने वाली गाड़ियां कुरुक्षेत्र के अंदर से होकर गुजरती हैं। ऐसे में रिंग रोड बनाने का फैसला लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी कुरुक्षेत्र दौरे पर आए थे। उसी समय उन्होंने रिंग रोड बनाने की बात कही थी।
इसके बाद ही हरियाणा सरकार ने केंद्रिय एजेंसी के साथ मिलकर सर्वे और दूसरे कामों को पूरा किया। इतना ही नहीं इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई है। इस रिंग रोड को लेकर सीएम सैनी और केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी के बीच बैठक हुई, जिसमें इस परियोजना को लेकर DPR जल्द तैयार करन के निर्देश दिए गए हैं। DPR तैयार होने के बाद ही जमीन के अधिग्रहण का काम शुरू हो पाएगा।
इन जिलों को सबसे ज्यादा फायदा
कुरुक्षेत्र में बनने जा रहा यह रिंग रोड NH 125 पिहोवा से शुरू होगा और MDR 11, NH44 और NH344 यमुनानगर को कनेक्ट करने का काम करेगा। इसके बन जाने से यात्री अपने गंतव्य तक कम समय में पहुंच पाएंगे। साथ ही जाम से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं कुरुक्षेत्र में रिंग रोड के निर्माण से कैथल, अंबाला, यमुनानगर, जींद और फतेहाबाद के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इन जिलों के लाग आसानी और कम समय में पंजाब-यूपी पहुंच सकेंगे।