The Chopal

animal fair : Rolls-Royce कार से मंहगी हैं इस घोड़े की कीमत, हाइट 64 इंच व वजन 350 किलो

Rolls-Royce कार की कीमत कई करोड़ रूपए होती है, लेकिन हाल ही में पशु मेले में एक घोड़ा देखा गया जिसका मूल्य Rolls-Royce से भी अधिक है. क्या खास है इस घोड़े में? 
   Follow Us On   follow Us on
animal fair: The price of this horse is more expensive than a Rolls-Royce car, height 64 inches and weight 350 kg

New Delhi : पुष्कर पशु मेले में बहुत से घोड़े हैं, लेकिन दुनिया का सबसे महंगा घोड़ा, मारवाड़ी नस्ल का फ्रेजेंड, इसकी कीमत, भोजन और देखभाल, पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। गुजरात से यह घोड़ा यहां लाया गया है। डाइट चार्ट इतना बड़ा है कि सुनने वाला हैरान रह जाता है। फ्रेजेंड डेढ़ साल से है, घोड़े के मालिक युवराज जडेजा ने बताया। हमेशा चार लोग इसका रखरखाव करते हैं। यह स्थानांतरित करने के लिए एक विशेष एम्बुलेंसनुमा वाहन बनाया गया है। फ्रेजेंड, दुनिया की सबसे महंगी गाय, को हर दिन गीर गाय का 15 लीटर दूध पिलाया जाता है। 5 किलो चना और 5 किलो दाल भी खिलाई जाती है।

ये पढ़ें - UP : 80 हज़ार मजदूरों ने 100 घंटों में बना दिया 100 KM रोड, बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जडेजा इसे पीने के लिए सामान्य नहीं बल्कि मिनरल वाटर पिलाया जाता है. इसकी कुल लंबाई 64 इंच और वजन 350 किलो है. जडेजा बताते हैं फ्रेजेंड राजस्थानी नस्ल के मशहूर घोड़े रूही का बेटा है. इसकी मां का नाम रत्नागिरी है. फ्रेजेंड अब तक गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की विभिन्न प्रतियोगिताओं के हिस्सा ले चुका है. आज तक उसे कोई दूसरा घोड़ा हरा नहीं पाया है.

जडेजा दावा करते हैं कि इसकी इन खासियतों की वजह से इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये (duniya ka sabse mehnga ghoda) तक लगा दी गई है. यह हाल ही में लॉन्च हुई लग्जरी गाड़ी रोल्स रॉयस की कीमत से ज्यादा है. जडेजा बताते हैं कि फिलहाल उनका अपने इस घोड़े को बेचने का कोई मन नहीं है. वे इसे पहली बार अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में प्रतियोगिताओं में शामिल करवाने लाए हैं.

दीपावली के दूसरे दिन से शुरू हुए पुष्कर पशु मेले में अब तक विभिन्न श्रेणी के हजारों पशुओं की आवक दर्ज की है. मेले में अब तक आए जानवरों में सर्वाधिक 3659 ऊंट शामिल हैं. इसके अलावा 1366 अश्व वंश आए हैं. मेले में 1 भैंसा भी पहुंचा है. इस पशु मेले में विदेशी पर्यटकों के आने का क्रम भी जारी है.

ये पढ़ें - Wholesale market : यहां मिलती हैं दूल्हे राजा के लिए सस्ती शेरवानी, खरीदने के लिए दूर दूर जगह से आते हैं लोग