The Chopal

UP में 26 करोड़ से सड़क बनाने को लेकर मिली मंजूरी, 110 गांवों का सुधरेगा आवागमन,

UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में 12 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने की कवायद ने तेजी पकड़ ली है। इस मार्ग का निर्माण करने के लिए सरकार ने 26 करोड रुपए की धनराशि मंजूर कर दी है। इस सड़क का निर्माण हो जाने के बाद इलाके के 110 गावों का आवागमन आसान होगा।

   Follow Us On   follow Us on
UP में 26 करोड़ से सड़क बनाने को लेकर मिली मंजूरी, 110 गांवों का सुधरेगा आवागमन,

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देवा कस्बे से सद्दीपुर तक जाने वाली 12 किमी लंबी सड़क की बदहाली जल्दी खत्म होने वाली है। शासन ने इस सड़क के दोबारा निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के करीब 110 गांव क्षेत्र से जुड़ी आबादी को आवागमन में काफी मदद मिलेगी। उनका सफर आसान व सुलभ बनेगा।

सड़क बनने से व्यापार, परिवहन और आवागमन में तेजी आएगी। किसान अपनी फसल आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगे। देवा कोतवाली के बगल से सद्दीपुर होते हुए यह मार्ग मसौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बाराबंकी-बहराइच रोड से मिलता है। इस मार्ग पर करीब एक सैकड़ा गांव देवगांव, जोलिया बनारस, सद्दीपुर, निवाज पुरवा, जसनवारा, मडवा, गोदहा, बेरहारा, अजगना, माधवगंज, कोड़री, जवाहरपुर, भवानी बाग, साले नगर के मजरे सरैइया के लोगों का आवागमन होता है। 

देवा क्षेत्र का यह मार्ग गड्ढों से पटा है। सड़क पर बेशुमार गड्ढे होने के कारण राहगीरों का चलना दूभर हो रहा है। आए दिन इन्हीं गड्ढों में गिरकर बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राय ने बताया कि देवा से सद्दीपुर 12 किमी लंबी सड़क के लिए 26 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा।