The Chopal

UP में बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी सौगात, अब सब झंझट होगा आपके दरवाजे पर ही खत्म

UP News : यूपी के विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिली है। अब उपभोक्ता बिजली बिल का आंशिक भुगतान (पार्ट पेमेंट) घर पर ही कर सकेंगे।

   Follow Us On   follow Us on
UP में बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी सौगात, अब सब झंझट होगा आपके दरवाजे पर ही खत्म

UP News :  बिजली उपभोक्ता अब अपने बिजली बिल का आंशिक भुगतान (पार्ट पेमेंट) घर पर ही कर सकेंगे। इसके लिए बिजली कंपनियां स्पाट बिलिंग एजेंसियों से सौदे करने जा रही हैं। इससे स्पाट बिलिंग कंपनियों को उपभोक्ताओं से बिल का आंशिक भुगतान करने का अधिकार मिलेगा। अभी घर पर बिजली बिल का पूरा भुगतान मीटर रीडर से कर सकते हैं। यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बिल का आंशिक भुगतान सिर्फ विभागीय बिलिंग काउंटरों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों से किया जा सकता है। अब ग्राहक आंशिक भुगतान करने के लिए बेहिचक ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे और बिलिंग काउंटर नहीं जाना होगा। द्वार पर ही मीटर पढ़ने वाले या स्पाट बिलिंग कर्मचारी के जरिए से यह सुविधा उन्हें मिलेगी। 

ये पढ़ें - Delhi Flights Delay: भयंकर कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 120 उड़ानें प्रभावित, ट्रेनों पर भी पड़ा असर
 
बिलिंग के हर चरण में आंशिक भुगतान की सुविधा: योगेश गोयल

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि स्पाट बिलिंग एजेंसियों को उपभोक्ताओं से आंशिक भुगतान लेने की अनुमति दी गई है। इस सुविधा के साथ अब बिल का आंशिक भुगतान आनलाइन या काउंटर पर भी किया जा सकेगा। जिस भी तरीके से उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करता है, वह अपनी सुविधानुसार आंशिक भुगतान का लाभ ले सकता है। 

बिलिंग एजेंसियों को इसके लिए तुरंत समझौता करने का आदेश 

यूपीपीसीएल के निदेशक वाणिज्य, अमित कुमार श्रीवास्तव ने सभी बिजली वितरण कंपनियों के निदेशक वाणिज्य को पत्र लिखा है ताकि इस व्यवस्था को लागू किया जा सके। इसके माध्यम से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए स्पाट बिलिंग एजेंसियों से तत्काल पूरा अनुबंध किया गया है। क्वेस कार्प, टेरा साफ्ट, कंपीटेंट सीनर्जीज, टीडीएस और स्टर्लिंग वर्तमान में स्पाट बिलिंग एजेंसी में काम करते हैं। स्पाट बिलिंग एजेंसियों को इसके लिए सीएससी को देय कमीशन 0.50 प्रतिशत की दर से भी कमीशन मिलेगा।

ये पढ़ें - Property Dispute : क्या पत्नी पति को कर सकती है प्रॉपर्टी से बेदखल, कोर्ट का ये बड़ा फैसला