बिहार के इन शहरों में कर सकेंगे मेट्रो की सवारी, ट्रेन चलाने को लेकर बनी सहमति
Metro Train in Bihar : बिहार के इन चार जिलों में मेट्रो चलाने की सैद्धांतिक सहमति बन गई है। राइट्स कंपनी ने रिपोर्ट दी है। विभिन्न शहरों में रूट प्रस्तावित हैं।सबसे बड़ा रूट यहा होगा और सबसे छोटा इस शहर में है। आगे पूरी डिटेल दी गई है जिसमें रूट और कॉरिडोर के साथ स्टेशनों की संख्या भी है।

Bihar Metro Project : बिहार के चार शहरों में मेट्रो ट्रेन के चलने का मामला बिहार विधान परिषद में उठाया गया। इस पर नीतीश सरकार का भी जवाब आ गया।बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो चलाने की सैद्धांतिक सहमति बन गई है और इस पर जिस एजेंसी को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था, उसने रिपोर्ट भी दे दी है। मंत्री ने बताया कि जल्दी ही इसके बारे में विशेष जानकारी साझा की जाएगी।
बता दें कि यह मुद्दा कांग्रेस के एमएलसी मदन मोहन झा ने उठाया और इन चारों शहर- दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर में मेट्रो निर्माण परियोजना को लेकर जानकारी मांगी। इस पर नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि इन चारों ही शहर में मेट्रो चलाने की सैद्धांतिक सहमति बन गई है। राइट्स कंपनी को इसको लेकर रिपोर्ट देने को कहा गया था और मेट्रो चलाने की परियोजना के बारे में सारी जानकारियां इस कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में दे दी है। संकल्प संख्या 4110/2126 द्वारा इसको लेकर सहमति बन गई है और जल्दी ही इस पर समीक्षा कर जानकारी साझा की जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार के चार प्रमुख शहरों पटना, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो चलाने के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। गया में सबसे लंबा 36 किमी का मेट्रो रेल रूट चलाने का प्रस्ताव है। वहीं, दरभंगा में सबसे छोटा 18।8 किमी मेट्रो रेल रूट का प्रस्ताव दिया गया है। बता दें कि चारों शहरों में मेट्रो के दो-दो रूट बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, भागलपुर में 24 किमी और मुजफ्फरपुर में 21.25 किमी मेट्रो रूट का प्रस्ताव सर्वे के बाद बनाया गया है। चारों शहरों में मेट्रो के दो-दो रूट बनाए गए हैं।
गया से बोधगया तक मेट्रो, दो रूट और 28 स्टेशन
बता दें कि इन चारों शहरों में गया में मेट्रो का सबसे लंबा नेटवर्क तैयार करने का प्रस्ताव है। इसमें कुल 28 मेट्रो स्टेशन होंगे। उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर एयरपोर्ट, बोधगया और स्टेशन को जोड़ेगा। इसकी लंबाई 22.60 किमी होगी जिसमें 18 मेट्रो स्टेशन होंगे। वहीं, पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 13.48 किमी होगी जिसमें 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं। यह बिपार्ड, विष्पुणपद मंदिर और मानपुर बस अड्डे को आपस में जोड़ेगा।
भागलपुर में चंपानगर तक कीजिये मेट्रो से सफर, 24 स्टेशन का प्रस्ताव
बिहार की सिल्क सिटी के नाम से प्रसिद्ध भागलपुर में दो चरणों में मेट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। इसमें कुल 24 स्टेशन बनाने की योजना है। पहले चरण में कॉरिडोर एक में सैदपुर से चंपानगर तक 12 किमी तक लंबे रूट पर 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं। वहीं, कॉरिडोर 2 में भागलपुर स्टेशन से वास्तु विहार तक सात किमी लंबाई में 6 स्टेशन प्रस्तावित हैं। जबकि, दूसरे चरण में भागलपुर स्टेशन से चंपानगर तक पांच किमी लंबाई में 4 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
मुजफ्फरपुर में मेट्रो के 20 स्टेशन, जंक्शन से जुड़ेगा एसकेएमसीएच
मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित मेट्रो रूट दो कॉरिडोर बनना है। इसमें 20 स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इसमें हरपुर बखरी से रामदयालु तक 13.85 किमी लंबाई में 13 स्टेशन प्रस्तावित हैं। वहीं, एसकेएमसीएच से जंक्शन तक दूसरा रूट 7.40 किमी लंबा है, जिसमें सात स्टेशन प्रस्तावित हैं।
दरभंगा सबसे महत्वपूर्ण पर सबसे छोटा रूट, एयरपोर्ट-डीएमसीएच जुड़ेंगे
मिथिलांचल के दरभंगा में प्रस्तावित मेट्रो रूट में कुल 18 स्टेशन होंगे। इसमें एयरपोर्ट से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) कॉरिडोर करीब 8.90 किमी लंबा होगा और इसमें कुल आठ स्टेशन प्रस्तावित हैं। जबकि, दूसरा रूट पॉलिटेक्निक से बिजुली तक 9.90 किमी लंबा होगा जिसमें 10 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं।